[ad_1]
लूट की सूचना पर जुटी पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर जिले के कोतवाली इलाके के तरंग क्रॉसिंग के पास बुधवार शाम रेलवे ठेका कंपनी के मुनीम ने 2.63 लाख रुपये लूट की सूचना देकर सनसनी फैला दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी।
जांच में पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगा जिसमें मुनीम दिखाई दे रहा है और उसके साथ कोई जोर जबरदस्ती नजर नहीं आ रहा है। पुलिस ने वीडियो दिखा कर पूछताछ की तो उसने बताया, रुपये गिर गए हैं और इस वजह से उसने लूट की सूचना दे दी थी। हालांकि, पुलिस को जो फुटेज मिला है उसमें वह खुद ही एक बाइक सवार को रुपये देते नजर आ रहा है।
जानकारी के मुताबिक, पीपीगंज वार्ड नंबर 18 बुद्धनगर निवासी दुर्गा लाल यादव रेलवे में ठेका लेकर काम करने वाली हल्दिया कंपनी में मुनीम है। कर्मचारियों को वेतन देने के लिए खाते में 2.63 लाख रुपये आए थे। पीपीगंज कस्बे के पीएनबी से उन्होंने बुधवार को रुपये निकाले और ऑटो से तरंग क्रॉसिंग के पास पहुंचे।
[ad_2]
Source link