UP Police SI PET Admit Card : 9534 एसआई भर्ती का फिजिकल टेस्ट 25 अप्रैल से, जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड

Gorakhnath Temple Attack: यूपी एडीजी प्रशांत कुमार बोले- गोरखनाथ मंदिर हमले की जांच अब NIA पर निर्भर

[ad_1]

लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोमवार को कहा कि जहां तक गोरखनाथ मंदिर हमले की घटना की जांच का सवाल है, तो उसके स्तर पर कुछ भी लंबित नहीं है. अब यह मामला राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) पर निर्भर है. जबकि नाथ संप्रदाय की सर्वोच्च पीठ गोरक्षनाथ मंदिर में हमले के मामले में पूछे जाने पर अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि हमारी ओर से कुछ भी लंबित नहीं है. यह पूछे जाने पर कि क्या एनआईए जांच अपने हाथ में लेगी, तो उन्होंने कहा कि यह उन पर (एनआईए) निर्भर है कि वह जांच अपने हाथ में लें. हमारी ओर से कुछ भी लंबित नहीं है. एनआईए को इस संबंध में निर्णय लेना है.

गौरतलब है कि गोरखनाथ मंदिर में 3 अप्रैल की शाम आईआईटी स्नातक अहमद मुर्तजा अब्बासी ने मंदिर परिसर में जबरन घुसने की कोशिश की और सुरक्षाकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला किया था, जिससे प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) के दो कांस्टेबल घायल हो गए थे. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने उसे जल्द ही काबू में कर गिरफ्तार कर लिया था.

गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी पर लगा है यूएपीए
गोरखनाथ मंदिर हमला मामले में शनिवार को आरोपी अब्बासी के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) लगाया गया. मामले की जांच कर रहे उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने शनिवार को आरोपी अब्बासी को गोरखपुर में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) की अदालत में पेश किया था. अदालत ने अब्बासी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर हैं. वह अक्सर मंदिर में आते जाते रहते हैं.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: Gorakhnath Temple Attack, NIA, UP ATS, UP police

[ad_2]

Source link