दिल्‍ली में 1 से 15 जनवरी तक स्‍कूल बंद, 9वीं से 12वीं तक ये रहेगी व्‍यवस्‍था

गाजियाबाद में दिल्‍ली की तरह कैटल कॉलोनी विकसित करने की तैयारी

[ad_1]

हाइलाइट्स

शहर में 10000 से अधिक डेयरियां संचालित
एक जगह संचालित करने की तैयारी

गाजियाबाद. नगर निगम गाजियाबाद दिल्ली की तर्ज पर गाजियाबाद में भी कैटल कॉलोनी विकसित करने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए नगर निगम का पशु कल्याण विभाग गाजियाबाद ि‍वकास प्राधकिरण (जीडीए) को पत्र लिखेगा. इसके बाद शहर में चल रही दूध की डेयरियों को शहर के बाद एक स्थान पर संचालित किया जा सकेगा. गौरतलब है कि दिल्‍ली में कैटल कॉलोनी विकसित है, जहां पर पशुओं को पाला जा रहा है. शहर को स्वच्‍छ बनाए रखने के लिए यह कवायद की जा रही है.

गाजियाबाद नगर निगम के आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ की ओर से पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अनुज सिंह को निर्देश दिए हैं. नगर निगम के सर्वे के मुताबिक गाजियाबाद सिटी एरिया में करीब दस हजार डेरियां चल रही हैं. इनमें सबसे अधिक ग्रामीण एरिया यानी गांव या इससे आसपास संचालित हो रही हैं.

गत दिनों अवंतिका कॉलोनी में चल रही दूध की डेयरी को लेकर एनजीटी ने सख्त आदेश दिया है. इस मामले में नगर निगम को जुर्माना लगाने के साथ-साथ डेरी संचालकों पर एफआईआर दर्ज भी दर्ज कराई गई है. इसके बाद भी शहर में चल रहीं बाकी दूध की डेयरियों पर किसी प्रकार का कोई एक्शन नहीं लिया गया है.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

हाल फिलहाल नगर निगम की जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में इस तरह की शिकायतें आ रही हैं. ऐसे कई लोग हैं जो नगर निगम से पूछ रहे हैं कि आखिर क्यों दूध की डेरियों पर एक्शन नहीं लिया जा रहा है ? नगर निगम प्रशासन अब इस मामले में एक्शन लेने के साथ-साथ इस समस्या के स्थाई समाधान की कोशिश कर रहा है. इसी के चलते ही नगर निगम प्रशासन शहर में अब कैटल कॉलोनी विकसित करने के लिए जीडीए से जमीन लेने का प्लान तैयार किया है.

Tags: Ghaziabad News, Uttar pradesh news

[ad_2]

Source link