Food Poisoning in Etah 10-year-old boy fainted in the toilet was pulled out by cutting door

Food Poisoning In Etah:शौचालय में बेहोश हुआ 10 वर्षीय बालक, दरवाजा काटकर निकाला गया बाहर – Food Poisoning In Etah 10-year-old Boy Fainted In The Toilet Was Pulled Out By Cutting Door

[ad_1]

फूड पॉइजनिंग लोग हो गए बीमार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

एटा के जैथरा ब्लॉक क्षेत्र के गांव पुरसारी में शादी समारोह में फूड प्वाइजनिंग से 80 लोगों की हालत बिगड़ी। एक दस वर्षीय बालक शौच करने के दौरान शौचालय में बेहोश हो गया। परिजन ने शौचालय का दरवाज तोड़कर उसे बाहर निकाला। देर शाम तक सभी बीमार लोगों की हालत सामान्य हो गई थी।

गांव पुरसारी के प्रधान अरविंद ने बताया मंगलवार की सुबह चार बजे लोग बीमार होना शुरू हुए। जहां बच्चे से लेकर बुजुर्ग व महिलाओं में पेट दर्द सहित उल्टी व दस्त की शिकायत हो गई। गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया। गांव निवासी भूरे का दस वर्षीय बेटा दिव्यांशू सुबह के समय शौचालय में बेहोश हो गया था। आधा घंटे तक जब वह शौचालय से बाहर नहीं आया। इस पर परिजन ने आवाज दी, लेकिन कोई जवाब न मिलने पर परिजन ने दरवाजा खटखटाया। इस पर भी कोई जवाब नहीं मिला। तब जाकर दरवाजा काटकर उसे बाहर निकाला। चिकित्सकों की टीम सुबह आठ बजे ही गांव में पहुंच गई थी। गांव में अब सभी की हालत पहले से ठीक हैं। स्वास्थ्य टीम द्वारा करीब दस घंटे तक गांव में रहकर लोगों का उपचार किया गया। टीम ने बुधवार को भी गांव आने की बात कही है।

ये भी पढ़ें – यूसुफ बना अमित: हिंदू बनकर फंसाई युवती, शादी के लिए रखी थी धर्म परिवर्तन की शर्त; आरोपी गिरफ्तार

जहां मिली जगह वहीं शुरू हुआ इलाज

स्वास्थ्य टीम सुबह के समय गांव पहुंची। जानकारी मिली कि लोग घरों में हैं, ऐसे में टीम द्वारा एक खाली बड़ा स्थान देखा गया। जहां चारपाई और पंखा आदि मंगाए। वहीं मरीजों का इलाज शुरू कर दिया। ऐसे में एक-एक चारपाई पर दो-दो मरीज लेटे।

ये बोले अधिकारी 

मुख्य खाद्य सुरक्षाधिकारी केके त्रिपाठी ने बताया कि ‘बरात में फूड प्वाइजनिंग की घटना हुई है। मामले की जानकारी नहीं मिल पाई। बुधवार को टीम को गांव में भेज पड़ताल कराई जाएगी।’ वहीं सीएमओ डॉ. उमेश त्रिपाठी ने बताया कि ‘गांव में फूड प्वाइजनिंग की सूचना पर स्वास्थ्य टीम वहां गई थी। फूड प्वाइजनिंग से ग्रसित लोगों का गांव में ही पूरे दिन रुककर टीम ने इलाज किया। बुधवार को भी गांव में टीम भेजी जाएगी। वहां स्थित अब सामान्य हैं।’

[ad_2]

Source link