first flight from Aligarh airport will take place on March 11

First Flight From Aligarh Airport Will Take Place On March 11 – Amar Ujala Hindi News Live

[ad_1]

अलीगढ़ एयरपोर्ट
– फोटो : संवाद

विस्तार


अलीगढ़ एयरपोर्ट से उड़ान को लेकर शहरवासियों का आठ साल का इंतजार 10 मार्च को खत्म होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट का सुबह 10:50 बजे वर्चुअल उद्घाटन करेंगे, मुख्य कार्यक्रम आजमगढ़ में होगा। प्रधानमंत्री अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती, मुरादाबाद, चित्रकूट समेत पांच शहरों से हवाई सेवा की वर्चुअल शुरूआत करेंगे। लखनऊ से अलीगढ़ के लिए सोमवार को पहली उड़ान होगी। 

स्थानीय स्तर पर एयरपोर्ट पर भव्य कार्यक्रम किया जा रहा है। शनिवार को डीएम विशाख जी समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियों को परखा और अधीनस्थों को दिशा-निर्देश दिए। अलीगढ़ एयरपोर्ट के विमानिक संचार प्रभारी अधिकारी एसएस अग्रवाल ने कहा कि अलीगढ़ एयरपोर्ट से 19 सीटर विमान उड़ान भरेंगे। पहले चरण में 11 मार्च से लखनऊ से अलीगढ़ के लिए सेवा शुरू होगी। 19 सीटर विमान हर रोज अलीगढ़ से लखनऊ व लखनऊ से अलीगढ़ के लिए आया-जाया करेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से एसएसबी के सशस्त्र 50 जवानों व मोबाइल गाड़ी की तैनाती की गई है। जिनकी आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्टों में ड्यूटी रहेगी। उड़ान की जिम्मेदारी संभालने वाली कंपनी फ्लाई बिग के अधिकारी और कर्मचारी एयरपोर्ट पर आ गए हैं। यहां बने काउंटर से टिकट की ऑफलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है, जल्द ही ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो जाएगी।

अलीगढ़ एयरपोर्ट

समारोह के अगले दिन 11 मार्च को 19 सीटर विमान लखनऊ से अलीगढ़ तक की पहली उड़ान भरेगा। अलीगढ़ से दोपहर बाद लखनऊ के लिए उड़ान होगी। लखनऊ से अलीगढ़ आने वाली पहली उड़ान के लिए सभी 19 सीटें बुक हो चुकी हैं। अलीगढ़ से लखनऊ जाने वाली दूसरी उड़ान के कुछ टिकट अभी बचे हुए हैं।

जिले के प्रभारी मंत्री समेत जनप्रतिनिधि होंगे शामिल 

डीएम विशाख जी ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के गन्ना एवं चीनी मिल मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण मौजूद रहेंगे। समारोह में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह, राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान, सांसद सतीश गौतम, हाथरस सांसद राजवीर दिलेर, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, महापौर प्रशांत सिंघल, जिले के सातों विधायक, तीनों एमएलसी समेत तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री के वर्चुअल उद्घाटन को स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम में करीब 500 अतिथियों को आमंत्रित किया गया है।  

[ad_2]

Source link