Two and a half kilos of illegal gold missing and investigation started three sent to jail

फिर गरमाया हिंदी बाजार:गायब हुए ढाई किलो अवैध सोने और पिटाई की जांच शुरू, तीन को जेल भेजा – Two And A Half Kilos Of Illegal Gold Missing And Investigation Started Three Sent To Jail

[ad_1]


सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


हिंदी बाजार से एक सराफ के ढाई किलो अवैध सोने के गायब होने के बाद सराफ और उसके बेटे के हाथों एक कर्मचारी की कमरे में बंद करके पिटाई के आरोपों की जांच सीओ कोतवाली ने शुरू कर दी है। सीओ ने थाने से पूरी रिपोर्ट अपने पास मंगा ली है। बाजार में कई दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए हैं।

हालांकि, पुलिस अभी तक सोने का पता नहीं लगा पाई है। उधर, राजघाट एसओ ने किशन की मां के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में सराफ के रिश्तेदार जितेंद्र वर्मा, कर्मचारी शराफत अली और किशन मझवार को शांति भंग में चालान करके जेल भेज दिया।

तुर्कमानपुर रावत पाठशाला के पास रहने वाले सराफ ने राजघाट थाना पुलिस को तहरीर देकर अपने दुकान के कर्मचारी पर आरोप लगाया है। तहरीर में लिखा है कि हिंदी बाजार के गोयल कटरा में उनकी दुकान है। 26 जून की रात में दुकान बंद होने के बाद उन्होंने कर्मचारी किशन मझवार को ढाई किलो सोना, बैग में रखकर अपने रिश्तेदार जितेंद्र वर्मा की घंटाघर स्थित दुकान में रखने के लिए भेजा। 28 जून की सुबह दुकान खुलने पर बसंतपुर, तकिया निवासी एक अन्य कर्मचारी शराफत अली को सोना लाने के लिए भेजा।

 

[ad_2]

Source link