Female passenger gives birth to child on platform at Mathura Junction Railway Station

Female Passenger Gives Birth To Child On Platform At Mathura Junction Railway Station – Amar Ujala Hindi News Live

[ad_1]

मथुरा जंक्शन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर सोमवार की सुबह महिला यात्री ने बच्चे को जन्म दिया। महिला का प्रसव कराने में दो महिला सफाई कर्मचारियों ने काफी मदद की। बाद में रेलवे चिकित्सक व स्टाफ ने महिला और बच्चे का परीक्षण करने के बाद उसे जिला चिकित्सालय भेज दिया।

नेपाल के धनगढ़ी के मूल निवासी भीकूमल अपनी पत्नी सुष्मिता व एक अन्य साथी के साथ मुंबई के पनवेल में किसी होटल पर कुक का काम करते हैं। सुष्मिता के गर्भवती होने के दौरान भीकूमल ने उसे पनवेल में चिकित्सक को दिखाया। चिकित्सक ने उन्हें बताया था कि अप्रैल माह के अंत में सुष्मिता को बच्चा होगा। 

भीकूमल पत्नी का प्रसव कराने के लिए नेपाल लेकर जा रहे थे। सोमवार की सुबह वह मंगला एक्सप्रेस से करीब 11 बजे जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर उतरे। उतरते ही सुष्मिता को प्रसव पीड़ा होने लगी। यह देख प्लेटफार्म पर मौजूद रेलवे की महिला सफाई कर्मचारी आशा व कौशल ने तुरंत महिला की मदद की और चादरें तान कर सुष्मिता का प्रसव कराया। 

जच्चा-बच्चा जिला अस्पताल भेजे गए

सुष्मिता ने प्लेटफार्म पर ही स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। प्लेटफार्म पर महिला का प्रसव होने की जानकारी मिलते ही टीटी रामप्रकाश व दिनेश कुमार मीणा वहां पहुंचे और रेलवे चिकित्सक डॉ. रिषभ चौधरी व नर्सिंग स्टाफ बलवीर भी मौके पर पहुंच गए। रेलवे चिकित्सक ने जच्चा-बच्चा दोनों का परीक्षण कर उन्हें स्वस्थ बताया। इसके बाद दोनों को सरकारी एम्बुलेंस के माध्यम से बेहतर देख भाल के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

[ad_2]

Source link