Fast on the cowshed of village Umri

Fast On The Cowshed Of Village Umri – Amar Ujala Hindi News Live

[ad_1]

ऊमरी गौशाला पर कार्यवाही न होने को लेकर अन्शन करते ग्रामीण व गौर रक्षा संगठन से जुड़े लोग
– फोटो : संवाद

विस्तार


अलीगढ़ में चंडौस कोतवाली के गांव ऊमरी की गौशाला पर करीब चार घंटे तक अनशन चला। अधिकारियों के आश्वासन के बाद अनशन समाप्त कर दिया गया । ग्राम प्रधान ने आरोपों को नकारा और कहा कि गोशाला में गोवंशो की पूरी निष्ठा और इमानदारी के साथ देखभाल की जा रही है। कुछ लोग बेवजह हंगामा कर रहे हैं।

गांव ऊमरी की गौशाला में 25 दिसम्बर को गोवंशों की बेकदरी, पांच गौवंशो के बीमार होने, गोवंश की मौत का आरोप लगाते हुये विश्व हिन्दू परिषद के रक्षा विभाग गौ संप्रदा विस्तार ब्रज प्रांत के प्रमुख पंडित परमेशवर भारद्वाज के नेतृत्व में गौशाला पर विरोध प्रर्दशन किया था। एसडीएम गभाना  व चंडौस कोतवाल ने दोषी लोगो के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देते हुये विरोध प्रदर्शन को सामप्त करा दिया था । 11 दिन बीत जाने के बाद भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर 5 जनवरी को फिर लगभग चार घंटे तक ऊमरी गौशाला पर अनशन किया। अनशनकर्ताओं ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की । 

अनशन की  सूचना पर नायब तहसीलदार गभाना, चंडौस कोतवाल विनोद कुमार, चंडौस बीडीओ राहुल वर्मा मोके पर पहुंचे। एसडीएम गभाना के द्वारा जांच रिपोर्ट समबंधित विभाग को भेजे जाने की सूचना देने की बात अनशन कर रहे लोगों से कही। लिखित आश्वासन पर अनशन समाप्त हो गया। परमेश्वर भारद्वाज का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है, तो यह विरोध आगे भी जारी रहेगा। 

ऊमरी गोशाला के मामले को  लेकर रिपोर्ट समंबंधित विभाग को भेजी जा चुकी है। इस तरह से अनशन करने का कोई मतबल नहीं होता है। -हीरालाल सैनी एसडीएम गभाना।

गांव के कुछ लोग राजनीतिक द्वेश के कारण जान बूझ कर गोशाला मामले को तूल दे रहे है। गोशाला में गोवंशो की पूरी निष्ठा और इमानदारी के साथ देखभाल की जा रही है। कुछ लोग बेवजह हंगामा करने पर उतारू हो रहे है। -मुन्नी देवी ग्राम प्रधान ऊमरी

[ad_2]

Source link