Evaluation of UP Board exams has started amid strict monitoring in Agra

Evaluation Of Up Board Exams Has Started Amid Strict Monitoring In Agra – Amar Ujala Hindi News Live

[ad_1]

यूपी बोर्ड परीक्षा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी को समाप्त हो चुकी हैं। उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार से राजकीय इंटर कॉलेज समेत पांच विद्यालयों में मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया है। इससे पहले मूल्यांकन प्रभारियों ने उप प्रधान परीक्षक के साथ बैठक कर बोर्ड की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। बताया गया कि मूल्यांकन केंद्र के अंदर कोई भी परीक्षक मोबाइल लेकर नहीं जाएगा। सभी मूल्यांकन केंद्र व प्रत्येक कक्ष सीसीटीवी कैमरे के जरिए कंट्रोल रूम की निगरानी में रहेंगे।

राजकीय इंटर कॉलेज के प्राचार्य और प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक मानवेंद्र सिंह ने बताया कि मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षकों को मोबाइल फोन मूल्यांकन कक्ष में रखने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर पांचों मूल्यांकन केंद्र के सभी कक्ष जीआईसी में बने कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे। यहां से सभी केंद्रों की सीधी निगरानी रखी जाएगी।

[ad_2]

Source link