[ad_1]
child demo
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे दो साल का मासूम छत से गिर गया। गंभीर हालत में परिजन सीएचसी अलीगंज लेकर पहुंचे। यहां हालत नाजुक होने के चलते मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा अन्य घटनाओं में एक महिला सहित दो को छत से गिरकर घायल होने पर भर्ती कराया गया।
घटना राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के गांव भगवानपुरा की है। गांव निवासी यशपाल सिंह का दो वर्षीय पुत्र मयंक खेलते समय छत से गिर गया। बच्चे के गिरने की आवाज सुनकर परिजन ने भागकर उठाया। मासूम बेहोश हो चुका था। परिजन बच्चे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज पर पहुंचे।
यह भी पढ़ेंः- बांके बिहारी मंदिर: हादसे का मर्म जान गौरव के ‘विवेक’ ने रखी थी कॉरिडोर की नींव, सीएम योगी ने दी थी जिम्मेदारी
यहां बच्चे की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। परिजन दोपहर करीब 12.50 पर मेडिकल कॉलेज लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने मृत बता दिया। इसके बाद परिजन उसे घर ले गए। बच्चे के बाबा शिव कुमार सिंह ने बताया कि खेलते समय छत से किसी तरह से गिर गया।
यह भी पढ़ेंः- UP: ज्वेलर्स के तीन साल के बेटे को गन पॉइंट पर लेकर दिनदहाड़े लाखों की लूट, भीड़ पर झोंकी फायरिंग; फैली दहशत
वहीं कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला आनंदपुरी निवासी अशोक कुमार सोमवार की देर शाम छत से गिर कर घायल हो गया। जबकि कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव रामपुर घनश्याम निवासी दर्शन सिंह की पत्नी रजनी मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे छत से गिरकर घायल हो गई। दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
[ad_2]
Source link