Employment News: सहारनपुर ITI में रोजगार मेले का आयोजन, 125 युवाओं ने लिया हिस्सा

[ad_1]

निखिल त्यागी

सहारनपुर. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की आईटीआई के द्वारा युवाओं को विभिन्न प्रकार की ट्रेड का प्रशिक्षण दिया जाता है. प्रशिक्षण के बाद आईटीआई परिसर में ही अधिकारियों के द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है. इसमें कंपनियां ट्रेड के हिसाब से युवाओं को कंपनी के लिए चुनती हैं. सहारनपुर में दिल्ली रोड स्थित आईटीआई परिसर में इस माह का रोजगार मेला आयोजित किया गया जिसमें कई कंपनियों ने प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के लिए चुना है.

ड्राफ्टमैन मकैनिक से आईटीआई में प्रशिक्षण प्राप्त फिरोज ने बताया कि वो भी संस्थान के द्वारा आयोजित रोजगार मेले में शामिल हुए थे. आईटीआई में विभिन्न तरह के ट्रेड से युवा प्रशिक्षण लेते हैं. कुछ ट्रेड ऐसे हैं जो अधिकतर युवाओं को पसंद आती है, लेकिन ड्राफ्टमैन मकैनिक की ट्रेड में भी रोजगार के बहुत अवसर मिलते हैं.

ट्रेड के बारे में युवाओं को नहीं है जानकारी

इस ट्रेड के लिए युवाओं को ज्यादा जानकारी नहीं है. फिरोज ने बताया कि उसे यह ट्रेड पसंद आई इसलिए उसने आईटीआई से इस ट्रेंड में प्रशिक्षण लेकर रोजगार मेले में प्रतिभाग लिया. फिरोज ने आशा जताई कि रोजगार मेले के माध्यम से उसे नौकरी मिलेगी.

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सहारनपुर के कार्य निदेशक दिलशाद अली ने बताया कि संस्थान में मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत प्रत्येक माह की 21 तारीख को रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है. उन्होंने बताया कि इस माह के रोजगार मेले में विभिन्न ट्रेड से करीब 125 युवाओंने प्रतिभाग लिया. उन्होंने बताया कि यदि 21 तारीख को रविवार या अन्य को सरकारी छुट्टी रहती है तो उस स्थिति में अगले दिन मेले आयोजन किया जाता है. उन्होंने बताया कि संस्थान से बच्चों के नाम कंपनी सूचीबद्ध तरीके से लेकर जाती है.

रोजगार मेले में युवाओं के लिए वैकेंसी

दिलशाद अली ने बताया कि प्राइवेट आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त युवा भी इस रोजगार मेले में प्रतिभाग लेते है. इस माह आयोजित रोजगार मेले में दिल्ली, चंडीगढ़, सहारनपुर सहित अन्य जगहों से कई कंपनियां युवाओं को रोजगार देने हेतु आई थीं. जिन कंपनियों ने रोजगार मेले से युवाओं का चयन किया उन सभी के पास 20 से ऊपर रोजगार के लिए वैकेंसी उपलब्ध हैं.

Tags: Job opportunity, Naukri, Saharanpur news, Up news in hindi

[ad_2]

Source link