एक आंख ना होने पर भी बनवा सकते हैं ड्राइविंग लाइसेंस, सरकार ने किया इंतजाम, जानें प्रक्रिया 

[ad_1]

शाश्वत सिंह/झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी में अब ऐसे व्यक्तियों के भी ड्राइविंग लाइसेंस बन सकते हैं जिनकी एक आंख नहीं है. जी हां, अगर कोई ऐसा व्यक्ति है जिसकी एक आंख नहीं है, लेकिन वह ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो वह कर सकते हैं. परिवहन विभाग अब ऐसे लोगों को आसानी से लाइसेंस देने वाला है. इसके लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को बस कुछ टेस्ट करवाने होंगे. इन सभी टेस्ट की रिपोर्ट अगर सही आती है तो वह व्यक्ति आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पात्र हो सकता है.

परिवहन विभाग के चरण सिंह ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति की एक आंख खराब है, लेकिन फिर भी वह ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो उन्हें अपना मोनो कूलर विजन टेस्ट करवाना होगा. इस टेस्ट को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से करवाना होगा. टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद ही परिवहन विभाग ड्राइविंग लाइसेंस देना है या नहीं इस विषय पर विचार करता है. उन्होंने बताया कि अभी तक इस प्रकार के दो आवेदन आए हैं.

पुरी प्रक्रिया से गुजरना होगा
परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया की मोनो कूलर विजन टेस्ट में पास होने के बाद भी आवेदन करने वाले व्यक्ति को पूरी प्रक्रिया से गुजरना होगा. उन्हें सबसे पहले लर्निंग लाइसेंस के लिए टेस्ट देना होगा. इसके बाद ड्राइविंग टेस्ट होगा और उसके बाद ही लाइसेंस दिया जाएगा. यह सुविधा अन्य राज्यों में पहले से चलती आ रही है, लेकिन जानकारी के अभाव में लोग रिप्लाई नहीं कर पाते हैं. इसके चलते ही इस योजना का लाभ लोग नहीं ले पाते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : October 08, 2022, 17:14 IST

[ad_2]

Source link