[ad_1]
गैस सिलिंडर में लगी आग से मड़हा जलकर खाक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी के बलिया जिले के करमौता गांव में बीती रात दर्दनाक हादसा हुआ। खाना बनाते समय सिलिंडर की पाइप से गैस के रिसाव के कारण आग लग गई। हादसे में खाना बना रही महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला को आग से बचाने की कोशिश में परिवार के तीन लोग गंभीर रूप झुलस गए। उन्हें जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर कर दिया गया।
उधर, पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजे की कोशिश की तो ग्रामीण विरोध करने लगे और मुआवाजे की मांग पर अड़ गए। सूचना पर एसडीएम और सीओ रसड़ा मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने समझा-बुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया। तब जाकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
आग में फंसी रह गई मंशा
नगरा थाना क्षेत्र के अतरौली करमौता (सिहोरिया) निवासी 24 वर्षीय मंशा बीती रात अपने मड़हे में खाना बना रही थी। इस दौरान गैस सिलिंडर के पाइप में रिसाव से आग लगी गई। मंशा कुछ कर पाती इससे पहले ही आग ने मड़हे को चपेट में ले लिया।
ये भी पढ़ें: गर्मी से त्राहिमाम, दिन में चैन न रात में आराम, अभी और चढ़ेगा पारा, राहत कब?
[ad_2]
Source link