Big road accident in Unnao unknown vehicle hit an ambulance in Unnao

दर्दनाक:एंबुलेंस की तेज थी रफ्तार, पलक झपकते ही सड़क पर लग गया लाशों का ढेर; छह Km पीछे ही रह गए थे बाइक सवार – Big Road Accident In Unnao Unknown Vehicle Hit An Ambulance In Unnao

[ad_1]

उन्नाव में एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। कानपुर के हैलट में शुक्रवार सुबह बीमार बुजुर्ग के दम तोड़ने के बाद पत्नी और चार बेटियां उनका शव लेकर एंबुलेंस से लौट रही थीं। पुरवा-मोहनलालगंज मार्ग पर तुसरौर गांव के पास एंबुलेंस में किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में वृद्धा और उसकी तीन बेटियों की मौत हो गई, जबकि एक बेटी की हालत गंभीर है। उसका कानपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। एंबुलेंस चालक लापता है।

मौरावां कस्बा निवासी धनीराम सविता (75) सेवानिवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। वर्ष 2007 में वह मौरावां के केएनपीएन इंटर कॉलेज से सेवानिवृत्त हुए थे। एक सप्ताह पहले धनीराम को पैरालिसिस का अटैक पड़ा था। परिजन प्राइवेट डॉक्टर से इलाज करा रहा थे। सांस लेने में दिक्कत होने पर 24 जुलाई को परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। बाद में कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया था।

शुक्रवार सुबह करीब तीन बजे धनीराम की हैलट में मौत हो गई। पत्नी प्रेमा (65), बेटी मंजुला (40), अंजली (35), रूबी (30) और सुधा (38) एंबुलेंस से शव लेकर मौरावां लौट रही थीं। सुबह करीब पांच बजे एंबुलेंस पुरवा कोतवाली के तुसरौर गांव के पास पहुंची थी कि अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। 

हादसे में प्रेमा, मंजुला, अंजली और रूबी की भी मौत हो गई। सुधा को गंभीर हालत में परिजनों ने कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी सिद्धार्थशंकर मीना ने बताया कि जिस तरह से हादसा हुआ उससे अनुमान है कि ओवरटेक करते समय किसी वाहन ने टक्कर मारी है। टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाया जा रहा है।

[ad_2]

Source link