DM प्रियंका निरंजन के मुरीद हुए लोग, जानिए क्यों कर रहे हैं तारीफ?

[ad_1]

रिपोर्ट: कृष्ण गोपाल द्विवेदी
बस्ती. 2013 बैच की आईएएस (IAS) अधिकारी और वर्तमान बस्ती जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन वीआईपी कल्चर को मुंह चिढ़ाने का कार्य कर रहीं हैं. वो जनता दर्शन में आए लोगों से अपने चैम्बर में बैठकर उनकी शिकायते न सुनकर वो सीधे जनता के बीच में जाती हैं. एक एक कर सबकी समस्याएं सुनकर उसका तुरंत समाधान करने का निर्देश भी सम्बन्धित अधिकारी को देती हैं. जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर जनता भी काफी खुश नजर आती है.

इससे पहले कभी भी किसी भी जिलाधिकारी के जनता दर्शन में जनमानस की इतनी भीड़ नहीं देखी गई. जितनी वर्तमान जिलाधिकारी के समय में आ रही है. सैकड़ों की संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर आते हैं और जिलाधिकारी द्वारा उनकी समस्याओं को सुनकर उसका त्वरित निस्तारण भी किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने जिले में आते ही धारा 24 के एक हजार मामलों को निस्तारित करने का निर्देश देकर रिकॉर्ड कार्य भी किया था. जिसमें से अधिकतर मामलों का निस्तारण भी प्रशासन द्वारा कर दिया गया है.

मिल चुका है न्याय
अपनी समस्या लेकर जिलाधिकारी के पास आए संदीप कुमार ने बताया कि वो इससे पहले भी अपने रिश्तेदार को लेकर जिलाधिकारी के पास न्याय के लिए आ चुके हैं और उन्होंने तब भी बाहर आकर हम लोगों की समस्याओ को सुनकर उसका निस्तारण किया था. उन्होंने आगे कहा,  ‘आज मैं अपनी धारा 24 की समस्या लेकर जिलाधिकारी के पास आया हूं. मेरी समस्या सुनने के बाद जिलाधिकारी ने मेरे सामने ही एसडीएम को फोन करके तुरन्त समस्या को निस्तारित करने का निर्देश दिया है. ऐसा जमीनी अधिकारी मैंने नहीं देखा. ये बस्ती का सौभाग्य है जो जिले को ऐसी जिला अधिकारी मिली हैं’.

जनता खुश
अपनी शिकायत लेकर जानता दर्शन में आए मो आरिफ ने बताया कि जिला अधिकारी ने बाहर आकार हम लोगों की समस्या को सुना है और मेरा एप्लीकेशन लेकर अपने अधीनस्थ अधिकारी को देकर तीन दिनों में समस्या को खत्म करने का निर्देश दिया.

Tags: Basti news

[ad_2]

Source link