Delhi to Darbhanga Special Trains For Diwali And Chhath Puja 2023 From Today

Diwali Special Train:दीपावली और छठ के लिए स्पेशल ट्रेनें आज से, दिल्ली से दरभंगा के बीच चलेंगी ये गाड़ियां – Delhi To Darbhanga Special Trains For Diwali And Chhath Puja 2023 From Today

[ad_1]

प्रतीकात्मक तस्वीर।
– फोटो : iStock



विस्तार


Diwali Special Train List 2023: दीपावली और छठ के मद्देनजर रेलवे बुधवार से दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। दिल्ली से दरभंगा के बीच यह गाड़ियां चलेंगी। गाड़ी संख्या 04490 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल 08,11, 15 व 18 नवंबर को दिल्ली से शाम 07:35 बजे चलेगी। यह गाड़ी रात 03:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी और दस मिनट रुकने के बाद प्रस्थान करेगी। अगले दिन शाम 04:45 बजे यह दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में 04489 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल 09, 12, 16 व 19 नवंबर को दरभंगा से शाम 06 बजे चलेगी।

अगले दिन सुबह 07:30 बजे लखनऊ होते हुए दिल्ली शाम 04:40 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों ओर से मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर जं., नरकटियागंज, रक्सौल और सीतामढ़ी स्टेशनों पर रुकेगी।

ये भी पढ़ें – यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार: दारा सिंह चौहान-राजभर लखनऊ पहुंचे, एक से दो और नए मंत्री ले सकते हैं शपथ

ये भी पढ़ें – 6000 सहायक शिक्षकों की भी नियुक्ति का रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने कहा तीन महीने में पूरी हो प्रक्रिया

इसके अलावा 04006 दिल्ली जं.-जयनगर स्पेशल 09, 12 व 15 नवंबर को दिल्ली जं से रात 11.05 बजे चलेगी। अगले दिन सुबह 08:20 बजे लखनऊ होते हुए रात 11:45 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में 04005 जयनगर-दिल्ली जं. स्पेशल 11, 14 व 17 नवंबर को जयनगर से रात 01:30 बजे चलेगी।

अगले दिन शाम 05 बजे लखनऊ होते हुए दिल्ली स्टेशन पर रात 01 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों ओर से गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ ,गोंडा, बस्ती गोरखपुर जं., छपरा, हाजीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं., समस्तीपुर जं., दरभंगा जं. और मधुबनी स्टेशनों पर रुकेगी।

[ad_2]

Source link