Delhi-Dehradun Economic Corridor: Bhakiyu Naresh Tikait saays if cuts are not given, will make himself

दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर:भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत बोले-कट नहीं दिए तो ट्रैक्टर चालक खुद बना लेंगे – Delhi-dehradun Economic Corridor: Bhakiyu Naresh Tikait Saays If Cuts Are Not Given, Will Make Himself

[ad_1]

Naresh Tikait
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर पर कट लेकर रहेंगे। यदि कट नहीं दिए गए तो किसान ट्रैक्टर चलाकर खुद कट बना लेंगे।

बामनौली गांव में ब्लॉक प्रमुख कुलदीप तोमर के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर के लिए किसानों की सोने के भाव की जमीन को सरकार ने कोड़ियों के दाम में खरीद लिया और अब देहात क्षेत्र के किसानों को इसका लाभ देने से इंकार किया जा रहा है। चौगामा क्षेत्र में पुसार-बराल, दोघट-हिम्मतपुर सूजती मार्ग पर कट की मांग चल रही है।

शामली जनपद में भी देहात क्षेत्र में कई जगह कट लेने की मांग भाकियू द्वारा की जा रही है। यदि कॉरिडोर पर कट नहीं दिए गए तो किसान ट्रैक्टर चलाकर खुद कट बना लेंगे। कहा कि बढ़ से बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर जनपदों में किसानों का बड़ा नुकसान हुआ है। भाकियू ने शिकारपुर, हड़ौली, माजरा, साटू नंगला आदि गांव का मुआयना किया। सरकार नुकसान की भरपाई करें। जल्द से जल्द बढ़ से प्रभावित लोगों को मुआवजा दिया जाए।

 

[ad_2]

Source link