Dhanteras 2022: 2 साल बाद मार्केट में धनतेरस पर लौटी रौनक, पीलीभीत के सर्राफा कारोबारियों में खुशी

[ad_1]

सृजित अवस्थी/पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के सर्राफा व्यापारियों को इस साल दीपावली पर धनतेरस से लेकर भाई दूज तक बंपर कारोबार की उम्मीद है. बीते 2 सालों से कोरोना महामारी ने लोगों के जनजीवन को अस्त-व्यस्त किया था. ऐसे में बाजार में भी खासी रौनक देखने को नहीं मिली थी. लेकिन इस साल व्यापारी अच्छे कारोबार की उम्मीद जता रहे हैं. हालांकि बारिश ने बाजार में कुछ जरूर डाला है.

पीलीभीत के सर्राफा व्यापारी नीरज ने News18 Local से बातचीत में बताया कि, दो सालों से तो बाजार में रौनक नहीं दिखी थी. लेकिन इस बार बाजार में कुछ तेजी देखी जा रही है. उन्होंने बताया कि, लोगों का जनजीवन इस बार सुधरा है. ऐसे में उम्मीद है कि, लोग इस बार खरीदारी करने के लिए बाजार में निकलेंगे. एक अनुमान के अनुसार इस वर्ष लगभग 15-20 करोड़ रुपए का कारोबार होने की उम्मीद है.

डिज़ाइनर मूर्तियों का क्रेज
बकौल सर्राफा व्यापारी पंकज रस्तोगी ने बताया कि, इस बार लोगों को डिजाइनर मूर्तियां व छोटी डिजाइनर अंगूठियां ज्यादा भा रही हैं. इसके साथ ही हर बार की ही तरह इस बार भी बाजार में सिक्कों की बम्पर मांग है.

ग्राहकों के लिए स्पेशल तैयारी
इस बार धनतेरस पर खरीदारी करने आने वाले ग्राहकों के लिए सराफा व्यापारियों ने अलग-अलग किस्म के गिफ्ट पैक तैयार किए हैं. सर्राफा व्यापारियों के बीच ऐसी मान्यता है कि, धनतेरस के दिन दुकान पर आए ग्राहक को कुछ ना कुछ तोहफा देकर ही भेजा जाता है.

2 दिन रहेगी धनतेरस की धूम
वैसे तो धनतेरस 22 अक्टूबर को मनाई जानी है. लेकिन इस दिन शनिवार होने के कारण लोग रविवार को भी धनतेरस मनाएंगे. हिंदू शास्त्रों व रीति-रिवाजों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि, शनिवार को खरीदारी नहीं की जाती.

Tags: Pilibhit news, Uttar pradesh news

[ad_2]

Source link