[ad_1]
पति-पत्नी के बीच विवाद (फाइल फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आगरा में पति-पत्नी के बीच रार कुछ इस कदर छिड़ गई है कि रविवार को परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलर भी परेशान हो गए। दोनों ने एक-दूसरे पर खूब आरोप लगाए। इसके बाद मंगनी के बाद हुई मुलाकातों (डेट) में रेस्टोरेंट में हुए खर्च, एक-दूसरे को दिए गिफ्ट गिनाते हुए उसे वापस मांग रहे हैं।
यहां का है मामला
हरीपर्वत क्षेत्र की एक युवती की शादी करीब पांच महीने पहले न्यू आगरा क्षेत्र के एक युवक के साथ हुई। युवती एक स्कूल में क्लर्क है। युवक एक कंपनी में अकाउंटेंट है। शादी के दो दिन बाद ही पति-पत्नी के बीच झगड़े होने लगे। बात इतनी बढ़ गई कि शादी के एक महीने के बाद पत्नी मायके आ गई। पत्नी ने आरोप लगाया कि मंगनी के बाद शादी से पहले तो पति घुमाने-फिराने लेकर जाता। बाहर खाना खिलाने भी लेकर जाता। मगर शादी के बाद पति कहीं भी लेकर नहीं गया। फोन पर किसी से बात करो तो शक करता है।
ये भी पढ़ें – Agra: गलत दिशा में चला रहा था कार, ट्रैफिक सिपाही ने चालक के साथ किया कुछ ऐसा; हो गया वायरल
[ad_2]
Source link