Chitrakoot: यहां छात्र कर रहे मौत का सफर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

[ad_1]

चित्रकूट. उत्तर प्रदेश में आए दिन सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवा रहे हैं. जिससे सड़क दुर्घटना में मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. सड़क हादसों में कमी लाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार यातायात जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. बावजूद इसके लोग यातायात के नियमों का पालन करने के लिए तैयार नहीं है. ऐसे ही कुछ तस्वीरें चित्रकूट से देखने को मिली है. जहां एक डग्गामार वाहन चालक यातायात के नियमों को ताक में रखकर ओवरलोड सवारियां भरे हुए हैं. हद तो तब हो गई जब डग्गामार वाहन चालक ने करीब आधा दर्जन बच्चों को वाहन के पीछे लटका कर उन्हें मौत का सफर करा रहा था. जिसकी तस्वीरें हमारे कैमरे में कैद हो गई है.

आप खुद इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरीके से डग्गामार वाहन चालक करीब आधा दर्जन छात्रों को जीप के पीछे लटका कर उन्हें मौत का सफर करा रहा है. यह डग्गामार वाहन चालक जीप में मानक से ज्यादा सवारियां भरकर पुलिस की नाक के तले से होकर गुजरते हैं. लेकिन इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है. यह मौत की सफर की तस्वीरें कोई आज की तस्वीरें नहीं बल्कि हर दिन चित्रकूट की सड़कों पर इस तरह की तस्वीरें देखने को मिलती है. यह डग्गामार वाहन की तस्वीर कर्वी से प्रयागराज रोड में चलने वाले डग्गामार वाहन की है.

एक बार मे 20 सवारी
डग्गामार वाहन चालक ज्यादा कमाई के चक्कर में लोगों की जान को दांव में लगाकर एक जीप में 20 से ज्यादा सवारियां बैठाते हैं और उन्हें मौत का सफर कराते है. ऐसे में अगर कोई बड़ा हादसा होता है तो आखिर कौन इसका जिम्मेदार होगा.

अभियान चलाकर होगी कार्रवाई
इस मामले में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला का कहना है कि यातायात नियमों का पालन कराने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. ओवरलोड सवारियां बैठाने वाले डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी. ओवरलोड भरने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान काट कर कार्रवाई भी की जा रही है. इसके साथ ही लोगों से अपील की जा रही है की सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करें.

Tags: Chitrakoot News

[ad_2]

Source link