Student beaten case: Case filed against Zubair for revealing identity, video was viral on social media

छात्र की पिटाई का मामला:पहचान उजागर करने वाले जुबैर के खिलाफ मुकदमा, वीडियो को सोशल मीडिया पर किया था वायरल – Student Beaten Case: Case Filed Against Zubair For Revealing Identity, Video Was Viral On Social Media

[ad_1]

आरोपी शिक्षिका
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


सोशल मीडिया पर खुब्बापुर प्रकरण की वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दी है। मुजफ्फरनगर जनपद में बच्चे की पहचान उजागर करने के मामले में कथित मीडियाकर्मी जुबैर  के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसके अलावा अन्य लोगों की जांच की जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। उधर, बेसिक शिक्षा विभाग की टीम भी गांव पहुंची और स्कूल की जांच की गई। 

क्या था मामला

खुब्बापुर गांव के नेहा पब्लिक स्कूल में शिक्षिका तृप्ति त्यागी ने पांच का पहाड़ा नहीं सुनाने पर अल्पसंख्यक समुदाय के यूकेजी के छात्र की सहपाठियों से बेरहमी से पिटाई करा दी। इसी दौरान जातीय टिप्पणी भी की गई। प्रकरण के दौरान पीडि़त छात्र के चचेरे भाई  ने वीडियो बना  ली। वीडियो के वायरल होते ही देशभर से प्रतिक्रियाएं आने लगी और शिक्षिका की गिरफ्तार की मांग उठती रही।

[ad_2]

Source link