Chhadimar Holi will be celebrated with great pomp on March 21 at Gokul playground of Kanha in Mathura

Chhadimar Holi Will Be Celebrated With Great Pomp On March 21 At Gokul Playground Of Kanha In Mathura – Amar Ujala Hindi News Live

[ad_1]

गोकुल में 21 मार्च को छड़ीमार होली के मौके पर करीब एक लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। इस मौके पर मुरलीघाट पर रंगों की होली खेली जाएगी। 

गोकुल की छड़ीमार होली (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


तीर्थनगरी मथुरा में कान्हा की क्रीड़ा स्थली गोकुल में 21 मार्च को छड़ीमार होली धूमधाम से मनाई जाएगी। आयोजन को जीवंत बनाने की तैयारियां की जा रहीं हैं। ताकि भक्तों को ऐसा लगे कि द्वापरकालीन लीलाएं साकार हो उठीं हैं।

छड़ीमार होली की आयोजक नंद किला समिति की बैठक गोकुल नगर पंचायत के अध्यक्ष संजय दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावनाओं को देखते हुए व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई। गोकुल के गोकुल बैराज गणेश मंदिर, परशुराम चौक, वासुदेव दरवाजा, अष्टसखी घाट पर वाहनों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की जाएगी। गोकुल के प्रमुख मार्गों को सजाया जाएगा।

[ad_2]

Source link