CBI Raids at the residence of Former Governor of Jammu Kashmir Satyapal Malik

Cbi Raids At The Residence Of Former Governor Of Jammu Kashmir Satyapal Malik – Amar Ujala Hindi News Live

[ad_1]

हिसावदा पहुंची सीबीआई
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बागपत जनपद स्थित पैतृक गांव हिसावदा में गुरुवार सुबह गाजियाबाद से सीबीआई की टीम पहुंची। यहां तीन घंटे की जांच पड़ताल के बाद टीम वापस लौट गई। बताया जा रहा है कि टीम को कोई संदिग्ध दस्तावेज या रिकॉर्ड नहीं मिला है। वहीं टीम में स्थानीय पुलिस समेत पांच सदस्य शामिल रहे।

हिसावदा में सत्यपाल मलिक की केवल एक पुरानी हवेली है, जो जर्जर हालत में ही है। वहां सीबीआई की टीम ने सत्यपाल मलिक के परिवार के सतबीर मलिक उर्फ हिटलर के घर पहुंचकर बातचीत की।

बताया गया कि टीम उनसे सत्यपाल मलिक की संपत्ति से जुड़ी व अन्य जानकारी ली। सीबीआई टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही और इस दौरान किसी के भी अंदर जाने व बाहर आने पर रोक लगा दी गई। तकरीबन तीन घंटे बाद टीम के सदस्य वापस लौट गए।

टीम में शामिल रहे ये सदस्य

अमित कुमार सिंह- पीसी, सीबीआई, एसीबी, गाजियाबाद

वीरेंद्र कुमार -पीसी, सीबीआई, एसीबी, गाजियाबाद

रमा वर्मा-आईपीएस कोतवाली पुलिस, बागपत

सुरेंद्र सिंह-आईपीएस, कोतवाली पुलिस, बागपत

विशाल पंवार- पीसी, कोतवाली पुलिस, बागपत

[ad_2]

Source link