[ad_1]
सहारनपुर. पूर्व बसपा एमएलसी एवं खनन माफिया हाजी इकबाल पर पुलिस प्रशासन का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. हाजी इकबाल के सहारनपुर की न्यू भगत सिंह कॉलोनी स्थित मकान पर बुलडोजर चलाये जाने की कार्रवाई की गई. दस दौरान एसडीएम सदर और विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की मौजूदगी रही. हाजी इकबाल के मकान पर की गई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को लेकर गहमा गहमी रही. भारी पुलिस बल एवं प्रशासन के अधिकारी कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे.
गौरतलब है कि पुलिस ने हाजी इकबाल के तीन बेटों सहित उसके कई साथियों की पहले ही गिरफ्तारी करते हुए उन्हें जेल भेज दिया था. जिसके बाद हाजी और उसके चौथे बेटे की तलाश जारी है. लगातार पुलिस द्वारा हो रही कारवाई से माफिया हाजी इकबाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, हालांकि अभी इकबाल का एक बेटा गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश डाल रही है. इसके साथ पुलिस खनन माफिया हाजी इकबाल को भी लगातार तलाश कर रही है, लेकिन उसे कोई कामयाबी नहीं मिली रही.
इस कार्रवाई से जहां गहमा गहमी तेज हो गई वहीं पुलिस ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही हाजी इकबाल को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने खनन माफिया के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करवाया हुआ है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. हाजी इकबाल कि सहारनपुर प्रसाशन द्वारा अभी तक सवा सौ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क कर ली है.
वहीं इस पुरे मामले पर ADM-F रजनीश मिश्रा ने न्यूज़ 18 से बात करते हुए बताया कि हाजी इकबाल ने यह कोठी विकास प्राधिकरण में बिना नक्शा पास कराये बनाई थी, जिसके लिए उनको नोटिस भेजा गया था. मगर कोई संतुष्ट जवाब ना आने के कारण यह कार्रवाई की गई है. वहीं उसके अन्य मकानों को भी देखा जा रहा है अगर विकास प्राधिकरण को उनमे भी कमिया नजर आती है तो वहां भी कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: UP bulldozer action, UP news
FIRST PUBLISHED : July 04, 2022, 16:01 IST
[ad_2]
Source link