बस को हरी झंडी दिखाने पहुंचे थे मंत्री, अचानक ड्राइविंग सीट पर बैठे और दौड़ा दी गाड़ी

[ad_1]

मेरठ. मंत्री जी पहुंचे तो थे नई नवेली बस को हरी झंडी लेकिन चमकदार बस को देखते हुए वो खुद को रोक नहीं सके, झट से बस की ड्राइविंग सीट पर चढ़ गए और मार दिया फर्राटा. गौरतलब है कि यूपी सरकार के राज्य मंत्री दिनेश खटीक मवाना बस अड्डे पर इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाने पहुंचे थे. मेरठ से मवाना और हस्तिनापुर के लिए इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाते हुए मंत्री जी इतना उत्साहित हो गए कि वो खुद ही ड्राइविंग सीट पर बैठ गए. इस बस को हस्तिनापुर और मवाना के लिए बड़ा तोहफा माना जा रहा है. मेरठ से तकरीबन 50 किमी. दूर हस्तिनापुर और 40 किमी. दूर मवाना ये बस रोज फेरे लगाएगी. इससे इस क्षेत्र के रहने वाले लोगों को खासा फायदा होगा. हस्तिनापुर टूरिस्ट प्लेस भी है इस लिहाज से भी ये बस सेवा पर्यटकों के लिए भी बड़ा तोहफा माना जा हा है.

केवल 50 रुपये किराया
रोडवेज के आरएम के के शर्मा ने बताया कि मेरठ से सुबह छह बजे ही ये बसें रवाना शुरु हो जाएंगी जो शाम 8 बजे तक चलेंगी और वापसी में सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक मेरठ के लिए हर आधे घंटे में बस उपलब्ध रहेगी. इस इलेक्ट्रिक बस का किराया हस्तिनापुर के लिए मात्र 50 रुपये और मवाना के लिए 40 रुपये होगा. हाई टेक्नोलॉजी से लैस ये इलेक्ट्रिक बसें वातानुकूलित हैं. और इसमें सफर का आनन्द अलग ही होता है.

वॉल्वो जैसी सुविधा
जीपीएस और आईटीएमएस यानि इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से लैस इन एसी बसों की खासियत ये भी है कि इसका किराया बेहद कम है. हालांकि सुविधाएं बिलकुल वॉल्वो जैसी मिल रही हैं. बस के अंदर मौजूद हाईटेक सुविधाओं के बार में जानकर आप दंग रह जाएंगे. बस के अंदर कैमरा और पैनिक बटन की सुविधा के साथ कंट्रोल रुम से हर गतिविधि मॉनिटर की जाएगी. शर्मा का कहना है ये बसें इतनी शानदार हैं कि लोग कार छोड़कर इसका सफर करेंगे. बस में एयर सस्पेंशन हैं और गाड़ी में पांच कैमरे लगे हुए हैं. गाड़ी ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम से लैस है. आने वाले स्टॉप के पहले ही एनाउंसमेंट हो जाएगा कि कौन सा चौराहा आने वाला है. कंट्रोल रुम के जरिए गाड़ी चौबीस घंटे ट्रैक की जा सकेगी.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : April 28, 2022, 22:26 IST

[ad_2]

Source link