भीषण बर्फबारी कार के अंदर बैठे लोगों के लिए कब्र बनी, 21 की मौत

लखनऊ/इस्लामाबाद। पाकिस्तान में भीषण बर्फबारी ने पिछले 15 से 20 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। रिसॉर्ट शहर मुर्री में रात भर हुए भारी हिमपात के बीच इस इलाके में भीषण बर्फबारी के कारण गाड़ियों में फंसे कम से कम 21 पर्यटकों की मौत हो गई। खबर लिखे जाने तक कम से कम 1000 गाड़ियां अलग-अलग इलाके में फंसी हुईं थीं।। प्रधानमंत्री इमरान खान ने पर्यटकों की मौत पर दुख जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

पाकिस्तानी पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री उस्मान बुझदार ने बचाव कार्य में तेजी लाने और फंसे हुए पर्यटकों को सहायता प्रदान करने के निर्देश जारी किए हैं। रेस्क्यू 1122 की ओर से जारी सूची के मुताबिक नौ बच्चों समेत 21 लोगों की मौत हुई है। पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा है कि 15 से 20 वर्षों में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पर्यटक हिल स्टेशन पर आए थे।
सेना भी राहत और बचाव कार्य में जुटी. . . . .

पाकिस्तान के पीर पंजाल रेंज में स्थित मुर्री में शनिवार को बर्फ में फंसी कारों में कम से कम 21 लोगों की मौत के बाद मुर्री टाउन को आपदा प्रभावित घोषित कर दिया गया है। मुर्री टाउन पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रावलपिंडी जिले के भीतर स्थित एक हिल स्टेशन है। यहां पर बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटकों की भीड़ पहुंच रही है। रावलपिंडी और इस्लामाबाद प्रशासन, पुलिस के साथ, फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए काम कर रहे हैं. वहीं, पाकिस्तानी सेना के पांच प्लाटून के साथ-साथ रेंजर्स और फ्रंटियर कोर को भी लगाया गया है। प्रशासन ने हिल स्टेशन के सभी मार्गों को बंद कर दिया है।
एक रात पहले खाली कराई गईं 23 हजार कारें. . .

पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री ने कहा कि फंसे हुए पर्यटकों को बचाना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि एक रात पहले इलाके से 23,000 से अधिक कारों को खाली करा लिया गया था। प्रधानमंत्री इमरान खान ने बर्फबारी के कारण मौत की खबरों को लेकर शोक प्रकट किया है। उन्होने ट्वीट कर कहा- बिना मौसम की जानकारी लिए भारी संख्या में टूरिस्ट्स का पहुंच जाने और भयानक बर्फबारी से निपटने के लिए लोकल एडमिनिस्ट्रेशन की पर्याप्त तैयारी नहीं थी। इसकी जांच की जा रही है। (9 जनवरी 2022)