Ban lifted from two syrups

Ban Lifted From Two Syrups – Amar Ujala Hindi News Live

[ad_1]

दवाएं।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


आयुर्वेदिक औषधि लिव-52 एवं सिस्टोन सीरप से प्रतिबन्ध हटा दिया गया है। ये दोनों सीरप उस लिस्ट में थे, जिन पर 20 मार्च को रोक लगाई गई थी। पहले जिन दो औषधी पर आपत्ति जताई थी, उनको विभाग ने क्लीन चिट दे दी है।

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 नरेन्द्र कुमार ने बताया कि लिव-52 एवं सिस्टोन सीरप औषधियों में मिलावट की सूचना के चलते निर्माण एवं बिक्री पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया था। निदेशक आयुर्वेद सेवाएं उत्तर प्रदेश द्वारा भेजे गए पत्र के क्रम में अब लिव-52 एवं सिस्टोन सीरप पर निर्माण एवं बिक्री पर लगे प्रतिबन्ध को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया है। डा0 नरेन्द्र कुमार ने बताया कि पूर्व में 31 आयुर्वेदिक औषधियों के बिक्री एवं निर्माण पर रोक लगाए जाने के निर्देश प्राप्त हुए थे, परन्तु विस्तृत जांचोपरान्त लिव-52 एवं सिस्टोन सीरप पर लगे प्रतिबन्ध को हटा लिया गया है।

 

[ad_2]

Source link