Appliances in houses blown up due to high voltage current

Appliances In Houses Blown Up Due To High Voltage Current – Amar Ujala Hindi News Live

[ad_1]

हाईवोल्टेज से फूंका बल्ब
– फोटो : संवाद

विस्तार


अलीगढ़ के जट्टारी क्षेत्र अंतर्गत गांव छजुपुर की ब्राह्मण बस्ती में 12 जनवरी सुबह 8 बजे अचानक 11 हजार की लाइन का हाईवोल्टेज करंट लोगों के घरों में उतर गया। ट्रांसफॉर्मर में शार्टिंग के कारण एसटी लाइन का करंट एलटी लाइन में प्रवाहित होने के कारण यह घटना हुई है। इससे गांव कई घरों में बल्ब व इलेक्ट्रानिक उपकरणों के जलने से दिन में आतिशबाजी का नजारा दिखाई दिया। शोरशराबा मचने लगा, लोग अपनी जान बचाकर घरों से बाहर की ओर भागे।

झुलसी युवती

गांव में अधिकांश घरों में अर्थिंग नहीं होने से घरों पर इलेक्ट्रानिक सामान और उपकरण फुंक गए। वहीं वाशिंग मशीन में पानी डाल रही देवेंद्र की पुत्री शिवानी उम्र 20 वर्ष करंट से झुलस गई। दर्जनों घरों के सबमर्सिबल पंप, फ्रिज, पंखा, वाशिंग मशीन, इन्वर्टर, टीवी, रूम हीटर, लाइट आदि फुंक कर खराब हो गए। करंट लगने के डर से लोग घरों से बाहर की ओर भागने लगे। 

कुछ लोगों ने चारपाई पर चढ़कर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों का आरोप था कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। बिजली विभाग के एसडीओ प्रवीण कुमार ने पीड़ित परिवार के लोगों की समस्या सुनकर निराकरण का भरोसा दिलाया। लोगों के घरों में बिजली के उपकरण जलने के साथ धूं-धूं कर विस्फोट कर रहे थे। प्रवाहित करंट इतना तेज था कि घर में रखे गैस सिलिंडरों के नीचे से फर्श तक उखड़ गए। यह शुक्र रहा कि गैस सिलिंडरों में आग नहीं लगी। वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी। 

करंट उतरने से देवेंद्र पुत्र बाबू लाल शर्मा का सबमर्सिबल, फ्रिज, वाशिंग मशीन, टीवी, पंखा, मोबाइल चार्जर, रूम हीटर, एलईडी बल्ब, ट्यूबलाइट फुंक गए। भगवती, पिंकुश, भीमू, हरिश्चंद्र, कुमरु, शिब्बू, शंकर के भी उक्त उपकरण जलकर खराब हो गए। एसडीओ प्रवीण कुमार के अनुसार बस्ती में लगे ट्रांसफॉर्मर में शार्टिंग होने के कारण एसटी लाइन एलटी में बदल गई, जिससे उच्च क्षमता का 11 हजार वोल्ट का करंट बस्ती के घरों में प्रवाहित हो गया। उनके घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल कर खराब हो गए। अगर इन लोगों ने अर्थिंग कराई होती तो हादसा न होता।

[ad_2]

Source link