'जिस थिएटर में पठान लगे, उसे फूंक दो...' दीपिका की भगवा बिकिनी पर गुस्से में अयोध्या के महंत

Amethi: स्वास्थ्य कर्मियों ने पेश की मिसाल क्षय रोगियों को गोद लेकर करेंगे देखभाल

[ad_1]

रिपोर्ट: आदित्य कृष्ण
अमेठी: कहते हैं चिकित्सक भगवान का रूप होते हैं इस बात को सच कर दिखाया है अमेठी के स्वास्थ्य विभाग ने. जहां जिले में क्षय रोग से पीड़ित मरीजों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने खुद गोद लेकर उनके इलाज का खर्चा और उनके स्वास्थ्य की निरंतर देखभाल का जिम्मा संभाला है. वहीं जनप्रतिनिधियों का भी इस पहल में अहम योगदान है. जिले के सीएमओ सहित स्वास्थ्य कर्मचारियों और‌ जनप्रतिनिधियों के द्वाराक्षय रोग से पीड़ितमरीजों का उपचार कराया जा रहा है.

अमेठी में इस वर्ष जनवरी माह से लेकर अब तक लगभग 1143 मरीज क्षयरोग से संक्रमित हो चुके हैं. जिले में क्षयरोग से संक्रमित मरीजों के उपचार की उत्तम व्यवस्था की जाती है. जिला अस्पताल में उपचार की व्यवस्था के साथ क्षयरोगियों के लिए एक अतिरिक्त चिकित्सालय भी बनाया गया है.

1059 मरीजों को लिया गया गोद,की जा रही देखभाल
क्षयरोग से पीड़ित मरीजों के इलाज में असुविधा ना हो इसके लिए उनको गोद लेकर उनका बेहतर उपचार कराया जाता है. जिले में स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने 1059 मरीजों को गोद लिया गया है. इन मरीजों को हर माह 1 किलोग्राम चना, 1‌ किलोग्राम गुड़, मूंगफली, गजक के साथ ही 500 रूपए की आर्थिक सहायता मरीजों को गोद लेने वाले व्यक्तियों द्वारा दी जाती है.

आपके शहर से (अमेठी)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

कैसे करें बचाव
जिले के नोडल अधिकारी डां रामप्रसाद ने बताया कि क्षयरोग बीमारी से मरीजों को घबराने की जरूरत नहीं है फिर भी इससे बचाव के लिए नियमित रूप से मरीजों को मास्क का उपयोग करने के साथ अपने आस पास साफ सफाई रखना होगा. इसके साथ ही मरीजों‌ को और लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

Tags: Amethi news

[ad_2]

Source link