Shopkeeper shot dead in Aligarh's Surendra Nagar

Aligarh:तेज रफ्तार बाइक सवारों को टोका, दुकानदार की गोली मार कर हत्या, विधायकों के आवास के पास हुई घटना – Shopkeeper Shot Dead In Aligarh’s Surendra Nagar

[ad_1]

मृतक दुकानदार अशोक गुप्ता
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


प्रदेश में कानून व्यवस्था का राग अलापने वाले सत्ताधारी दल भाजपा को शनिवार देर शाम गुंडों ने आइना दिखाया। शहर की पॉस व दो-दो विधायकों वाली सुरेंद्र नगर कालोनी में रोडरेज में बुजुर्ग कॉन्फैक्शनरी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पेट में गोली लगने से जख्मी बुजुर्ग दुकानदार को मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया। मगर बचाया नहीं जा सका। घटना के मूल में घटना से कुछ देर पहले दुकानदार के रिश्तेदार युवक से बाइक सवारों का विवाद और कुछ देर बाद उन्हीं बाइक सवारों द्वारा आकर हत्या करना उजागर हुआ है। सीसीटीवी में बुलट सवार एक हमलावर चिह्नित हुआ है। जिसकी पहचान के प्रयास जारी हैं।

एमएलसी मानवेंद्र प्रताप और एमएलए अनिल पाराशर

घटनाक्रम के अनुसार सुरेंद्र नगर में विधायक अनिल पाराशर वाली गली के मुहाने पर 62 वर्षीय अशोक गुप्ता का आवास है। ऊपरी मंजिल पर परिवार रहता है और नीचे मुख्य रोड साइड कॉन्फैक्शनरी है। चंद कदमों पर बगल वाली दूसरी गली में भाजपा के ही दूसरे विधायक एमएलसी डा.मानवेंद्र प्रताप सिंह का आवास है। मुख्य रोड पर आसपास और भी कई दुकानें हैं। जहां दिन चहल-पहल रहती है। अशोक गुप्ता का दिव्यांग बेटा दीपू दिन में दुकान संभालता है। शाम को भीड़ व व्यस्तता के चलते खुद अशोक गुप्ता दुकान पर आ जाते हैं और बेटा उनका सहयोग करता है। वाकये के अनुसार घटनाक्रम आठ बजे से कुछ पहले का है। अशोक व उनका बेटा दुकान पर मौजूद थे। तभी पहले एक बाइक पर दो युवक आकर दुकान के सामने रुके और फिर दूसरी बाइक पर दो युवक आकर रुके। पहले यह लोग आपस में बात करते रहे। 

घटना स्थल

फिर अचानक पहली बाइक के सवार दुकान पर चढ़ आए और फायरिंग कर दी। इस दौरान गोली अशोक के पेट में जा लगी। इस दौरान अशोक शोर मचाते हुए दुकान के बाहर तक आए और सीढिय़ों पर गिर गए। जिन्हें जख्मी हालत में देख  बेटे ने शोर मचाया। यह सब देख हमलावर बाइकों पर सवार होकर भाग गए। बाद में आसपास के दुकानदार एकत्रित हुए और शोर मचाया। तब आनन-फानन जख्मी अशोक को विष्णुपुरी स्थित नर्सिंग होम ले जाया गया। जहां सग प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। देर रात अत्यधिक रक्तस्राव के चलते अशोक को मृत घोषित कर दिया गया। जहां सूचना पर एसएसपी कलानिधि नैथानी, एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक, सीओ तृतीय अशोक कुमार सिंह व इंस्पेक्टर क्वार्सी आदि पहुंच गए। प्राथमिक जांच में रोडरेज में हत्या होना उजागर हुआ है। इधर, सूचना पर विधायक अनिल पाराशर भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए थे। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से एक बुलट सवार को चिह्नित किया है। उसी आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास जारी है।

ये घटना प्रथम दृष्टया जांच में रोडरेज में होना उजागर हो रहा है। बुलट सवार एक युवक चिह्नित हुआ है। जिसकी पहचान व तलाश में तीन टीमों को लगाया गया है। जल्द गिरफ्तारी होगी।-कलानिधि नैथानी, एसएसपी

[ad_2]

Source link