Aligarh:सेंट्रल बैंक गबन की विवेचना अब ईओडब्ल्यू से, पंद्रह मुकदमे स्थानातंरित, शेष पंद्रह का प्रस्ताव लंबित – Interpretation Of Central Bank Embezzlement Now From Eow

[ad_1]

विस्तार


अलीगढ़ महानगर के नौरंगाबाद इलाके की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में हुए कई करोड़ के गबन के मुकदमों की विवेचना अब ईओडब्ल्यू स्तर से की जाएगी। इस गबन से संबंधित अब तक दर्ज हुए पंद्रह मुकदमों की विवेचना ईओडब्ल्यू भेज दी गई है। शेष पंद्रह मुकदमों की विवेचना ट्रांसफार किए जाने संबंधी प्रस्ताव अभी लंबित है। वह भी जल्द ही भेज दिए जाएंगे। यह विवेचना ट्रांसफर एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर हुई हैं।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जुलाई माह में सामने आए इस गबन में अब तक सात आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। हालांकि मुख्य आरोपी शाखा प्रबंधक अमरजीत अभी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं और उसके खिलाफ कुर्की की भी तैयारी है। इसी क्रम में यह अपराध कई करोड़ का होने के चलते विवेचना ईओडब्ल्यू से कराए जाने का निर्णय एसएसपी स्तर से लिया गया। 

एसएसपी ने शुरुआत में दर्ज पंद्रह मुकदमों की विवेचना का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा। जहां से उस पर अनुमति मिल गई और पंद्रह मुकदमे ईओडब्ल्यू को भेज दिए गए। जो मुकदमे भेजे गए हैं, उनमें 14 क्वार्सी में व एक गांधीपार्क में दर्ज है। वहीं अभी पंद्रह मुकदमे और शेष हैं, जो बाद में दर्ज जुए। उनके विषय में भी प्रस्ताव भेजा जा चुका है। अनुमति मिलते ही उन्हें भी यहां से ईओडब्ल्यू भेज दिया जाएगा।

आर्थिक अपराध संबंधी इन मुकदमों को ईओडब्ल्यू भेजे जाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया था। वहां से अनुमति मिलने पर इनमें से पंद्रह मुकदमों की विवेचना यहां से स्थानांतरित कर दी गई है। शेष की अनुमति मिलने पर भेजी जाएगी। -कलानिधि नैथानी, एसएसपी

[ad_2]

Source link