If job not available then started making reels started stealing and looting for expensive hobby

Aligarh News:नौकरी नहीं मिली तो बनाने लगे रील्स, मंहगे शौक के लिए करने लगे चोरी व लूट, दो दोस्त गिरफ्तार – If Job Not Available Then Started Making Reels Started Stealing And Looting For Expensive Hobby

[ad_1]

पकड़े गए दो दोस्त
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

महंगे शौक के लिए युवा अपराध की राह पकड़ ले रहे हैं। ऐसा ही एक खुलासा सासनी गेट पुलिस ने दो युवा अपराधियों को गिरफ्तार कर किया है। दोनों ने स्वीकारा कि जब उन्हें नौकरी नहीं मिली और सोशल मीडिया की रील्स देख उन्हें महंगे शौक पड़ गए तो उन्हें पूरा करने के लिए चोरी शुरू कर दी। उनके पास से तीन मोबाइल व एक बाइक बरामद हुए हैं।

सीओ प्रथम अभय कुमार पांडेय के अनुसार सासनी गेट पुलिस ने सराय बली के राहुल चंदेल उर्फ चाप व सराय हरनारायण के नेत्रपाल को 35 नंबर स्कूल के पास से गिरफ्तार किया। इनके पास से लूट के तीन मोबाइल व घटना में प्रयुक्त एक पल्सर बाइक बरामद हुई है। दोनों ने स्वीकारा कि वे बचपन के साथी हैं। आठ तक पढ़ाई के बाद उनका पढऩे में मन नहीं लगा। फिर उन्हें कोई नौकरी या अच्छा काम नहीं मिल सका। 

मगर सोशल मीडिया पर रील्स देख महंगे शौक पल गए और खुद भी रील्स बनाने लगे। इन खर्चों को पूरा करने के लिए चोरी व लूट शुरू कर दी। उससे होने वाली आय से बाइक, घड़ी व मोबाइल जैसे शौक पूरे करने लगे। पिछले में उन्होंने दो चोरी व एक लूट की घटना स्वीकारी है। तीनों को जेल भेज दिया गया।

[ad_2]

Source link