Liquor worth 71.31 crore was consumed in June

Aligarh News:गर्मी में खूब छलका जाम, जून में 71.31 करोड़ की पी ली गई शराब – Liquor Worth 71.31 Crore Was Consumed In June

[ad_1]

शराब प्रतीकात्मक
– फोटो : iStock

विस्तार


अलीगढ़ में जून की भीषण गर्मी ने लोगों को खासा परेशान किया, लेकिन आबकारी विभाग के लिए ये काफी मुफीद साबित हुई है। देसी, विदेशी एवं बियर के शौकीनों ने इस महीने में 71.31 करोड़ के जाम छलका दिए। 

जिला आबकारी अधिकारी डॉ. सतीश चंद्र ने बताया कि जिले में कुल 484 शराब की दुकानें हैं। इनमें देसी की 245, बियर की 129 एवं अंग्रेजी की 108 दुकानें हैं। जून में कुल 71.31 करोड़ रुपये की शराब और बियर की बिक्री हुई है। जिसमें 11,62,970 लीटर देसी शराब को बेच कर 29.70 करोड़ रुपये एकत्र हुए। विदेशी शराब 5,60,640 बोतलें बिकीं, जिनकी कीमत 23.70 करोड़ रुपये रही। बियर की 22,12,844 कैन की बिक्री हुई, जिससे 17.90 करोड़ रुपये जुटे। 

कुल मिला कर बीते साल जून की तुलना में इस बार देशी शराब में 24, विदेशी में 22 प्रतिशत और बियर की बिक्री में करीब 52 फीसद उछाल आया है। बिक्री में उछाल देख कर आबकारी विभाग के अफसर चैन की सांस ले पा रहे हैं। जुलाई माह में भी अच्छे राजस्व की प्राप्ति के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

[ad_2]

Source link