woman left the house angry for not being fed golgappas

Aligarh News:गोलगप्पे न खिलाने पर नाराज होकर घर से निकली थी महिला, ट्रेन में हुई प्रसव पीड़ा, फिर हुआ यह – Woman Left The House Angry For Not Being Fed Golgappas

[ad_1]

गोलगप्पे प्रतीकात्मक
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


दिल्ली से आजमगढ़ जा रही कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर जा रही एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर सोमवार रात अलीगढ़ स्टेशन पर उतारा गया। जहां से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला पति से गोलगप्पे न खिलाने को हुए झगड़े के बाद अपने मायके में जा रही थी। 

घटनाक्रम के अनुसार मूल रूप से जिला आजमगढ़ के थाना मुबारकपुर निवासी एक व्यक्ति दिल्ली में नौकरी करते हैं। 20 वर्षीय पत्नी गर्भवती है। पत्नी ने पति से सोमवार को गोलगप्पे खिलाने की फरमाइश कर दी। पति ने मना कर दिया तो पत्नी नाराज होकर घर से निकल आयी और दिल्ली रेलवे स्टेशन से आजमगढ़ जाने वाली कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हो गई। वह ट्रेन के कोच संख्या बी- 04 में सीट नम्बर 32 पर यात्रा कर रही थी। 

तभी गाजियाबाद स्टेशन पार करते ही उसे प्रसव पीड़ा होने लगी। महिला को परेशान देख कोच में सवार यात्रियों ने रेलवे स्टाफ को इसकी जानकारी दी। इसके बाद ट्रेन के अलीगढ़ स्टेशन पर पहुंचने पर रेलवे डॉक्टर एवं आरपीएफ, जीआरपी स्टाफ ने चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम की मदद से ट्रेन से नीचे उतारा गया। 

जहां से उसे एंबुलेंस की मदद से मोहन लाल गौतम जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद महिला के पति को फोन पर सूचना दी गई। जिसके बाद पति अलीगढ़ पहुंच गया। आरपीएफ के पोस्ट कमांडर राजीव वर्मा ने बताया कि महिला को डिलेवरी के लिए अस्पताल में भर्ती रखा गया है। 

[ad_2]

Source link