model accused samajvadi party leader of physical harassment

Aligarh News:फेसबुक से लिया नंबर, की दोस्ती, फिर दुष्कर्म के बाद दुष्कर्म, मॉडल ने सपा नेता पर लगाया आरोप – Model Accused Samajvadi Party Leader Of Physical Harassment

[ad_1]

दुष्कर्म।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


अलीगढ़ महानगर की चर्चित मॉडल ने समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष कौशल दिवाकर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। मॉडल की तहरीर पर क्वार्सी पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोपहर में मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

फेसबुक से शुरू हुई कहानी

मॉडल की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि पिछले वर्ष फरवरी में फेसबुक के जरिये नंबर लेकर कौशल आनंद उर्फ दिवाकर निवासी जेसी अपार्टमेंट द्वितीय मंजिल आर्य नगर किशनपुर क्वार्सी ने उससे बातचीत शुरू कर दी। तब वह नोएडा में काम करती थी। शुरुआत में उसने खुद को अविवाहित बताया और धीरे धीरे दोनों में दोस्ती हो गई। 

नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर किया दुष्कर्म, फिर किया ब्लैकमेल

इसी बीच 19 या 20 अप्रैल 2022 को आरोपी ने उसे अलीगढ़ में अपनी सफारी कार में बैठाकर रेस्टोरेंट चलने की बोला। रास्ते में उसने उसे नशीली कोल्डड्रिंक पिलाई। जिससे वह नशे में हो गई तो आर्य नगर में अपने घर के पास कार में ही उसके साथ दुष्कर्म किया। नशे में होने के कारण वह विरोध नहीं कर सकी। फिर उसे उसके घर के पास छोड़ गया। उस समय उसने शर्म की वजह से किसी से शिकायत नहीं की। इसके बाद आरोपी के हौसले बढ़ गए और वह उसे ब्लैकमेल करते हुए शहर में घुमाने लगा और गिफ्ट भी देने लगा। इस दौरान कुछ फोटो ले लिए, जिन्हें वायरल करने की धमकी देने लगा। 

मुंबई में भी नहीं छोड़ा पीछा

इस दौरान सितंबर में वह मुंबई चली गई और बेस्ट इलाके में फ्लैट लेकर रहने लगी। किसी तरह आरोपी ने उसका मुंबई का पता निकाल लिया और वहां पहुंचकर इसी वर्ष अप्रैल-मई में ब्लैकमेल करते हुए दुष्कर्म किया। वहां चूंकि वह अकेली थी, इसलिए विरोध या शिकायत नहीं कर सकी। सपा नेता उस पर शादी का दबाव बनाने लगा। अब वह पिछले दिनों अलीगढ़ आई तो उसे पता चला कि आरोपी शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है। जब विरोध किया तो उसे धमकाने लगा कि ऐसी हालत कर दूंगा कि तू आत्महत्या करने को मजबूर होगी। तब जाकर मजबूरी में वह अधिकारियों से मिली और तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मारपीट, धमकी, दुष्कर्म व बेहोश करने की धारा 323, 506, 328, 376  में मुकदमा दर्ज किया है।

एक युवती की ओर से एक वर्ष पुराने मामले में शिकायत देकर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया है। मेडिकल परीक्षण कराया गया है और आरोपी की तलाश भी शुरू कर दी गई है। दबिश के दौरान वह घर नहीं मिला है। आगे जांच जारी है।-अशोक कुमार सिंह, सीओ तृतीय

 

[ad_2]

Source link