Aligarh exhibition started

Aligarh Exhibition Started – Amar Ujala Hindi News Live

[ad_1]

गुब्बारे उड़ाकर अलीगढ़ नुमाइश का उद्घाटन करते मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी
– फोटो : संवाद

विस्तार


अलीगढ़ की नुमाइश शुरू हो गई। गन्ना विकास एवं चीनी मिलें और जनपद प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने 144 वीं राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी अलीगढ़ महोत्सव का रंग-बिरंगे गुब्बारे और कबूतर उड़ाकर किया। उद्घाटन समारोह में कृष्णांजलि मंच पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। 

कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के साथ राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान, अध्यक्ष श्रम बोर्ड ठा0 रघुराज सिंह मित्तल द्वार पर फीता काटकर नुमाइश का शुभारम्भ किया गया। बाद में जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, विधायकगण अनिल पाराशर, राजकुमार सहयोगी, ठा0 रवेन्द्रपाल सिंह, एमएलसी चौ ऋषिपाल सिंह, डॉ मानवेन्द्र प्रताप सिंह, महापौर प्रशांत सिंघल, महानगर अध्यक्ष इंजीनियर राजीव शर्मा, जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह, जिला महामंत्री शिव नारायण शर्मा, आरपी सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष देवराज सिंह, श्यौराज सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत, मानव महाजन, मण्डलायुक्त रविन्द्र, आईजी शलभ माथुर, प्रभारी जिलाधिकारी आकांक्षा राना, एसएसपी संजीव सुमन, एडीएम सिटी एवं प्रभारी अधिकारी प्रदर्शनी अमित कुमार भट्ट के साथ गुब्बारे व कबूतरों को उड़ाकर प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। 

नुमाइश शुभारंभ

कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने उद्योग मंडप, कृषि कक्ष, भारतीय जनता पार्टी कार्यालय का भी शुभारंभ किया। पलवल होडल के ब्रजलोक कलाकारों ने ढोल की थाप और नगाड़े की आवाज पर अतिथियों का स्वागत किया। मंत्री समेत अन्य ने भी ढोल एवं नगाड़े बजाए। गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दरबार हॉल पर ध्वजारोहण किया। दरबार हॉल में लगी चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। नीरज-शहरयार पार्क में शहीद स्तम्भ पर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया। नुमाइश के उद्घाटन समारोह में कृष्णांजलि मंच पर संगीतिका डांस एकेडमी के नंन्हें बच्चों ने विघ्नहर्ता श्री गणेशजी जी की भाव नृत्य, मेरी चौखट पे चलके आज चारो धाम आए है, बांसुरी कृष्ण की बाजेगी, प्रेम से राधा नाचेगी की प्रस्तुति दी। 

[ad_2]

Source link