वाराणसी के छावनी स्थित रणबांकुरे मैदान में अग्निवीरभर्ती

Agniveer:अग्निवीरों की ‘अग्निपरीक्षा’ आज, भर्ती में उत्तीर्ण 554 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की होगी जांच – Agniveer Bharti: Certificates Of 554 Candidates Passed In Agniveer Recruitment Will Be Examined Today

[ad_1]

वाराणसी के छावनी स्थित रणबांकुरे मैदान में अग्निवीरभर्ती
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अग्निवीर भर्ती में उत्तीर्ण 554 अभ्यर्थियों को गुरुवार को छावनी स्थित सेना भर्ती कार्यालय बुलाया गया है। यहां पर अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का फिर से सत्यापन किया जाएगा। इसके  बाद अभ्यर्थियों को नई रिपोर्टिंग की तारीख बताई जाएगी। 

सेना भर्ती कार्यालय के अनुसार दो फरवरी से सुबह नौ बजे से सफल अभ्यर्थी कार्यालय पहुंचेंगे। परीक्षा में सोल्जर जनरल ड्यूटी के कुल 422 अभ्यर्थी पास हुए हैं। जबकि टेक्निकल पद के 91 अभ्यर्थी,  ट्रेडमैन (10वीं पास) के 18, 8 वीं पास के 21, क्लर्क पद पर मात्र दो अभ्यर्थी पास हुए हैं। ऐसे में पूर्वांचल से कुल 554 अभ्यर्थी अग्निवीर की परीक्षा में सफल हुए हैं। बता दें कि सेना भर्ती के लिए वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, भदोही, सोनभद्र, मिर्जापुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गोरखपुर, देवरिया के युवक शामिल हुए थे। 

[ad_2]

Source link