अग्निपथ योजना के खिलाफ बलिया में भी प्रदर्शन, स्टेशन पर तोड़फोड़, ट्रेन में भी लगाई आग

[ad_1]

बलिया. सेना भर्ती को लेकर केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ उत्तर प्रदेश के बलिया में भी प्रदर्शन देखने को मिला। शुक्रवार को प्रदर्शनकारी युवाओं ने बलिया स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ की और वाशिंग पूल में खड़ी एक ट्रेन को आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज भी किया. दरअसल, अग्निपथ योजना को लेकर बिहार और हरियाणा के साथ ही यूपी में भी सेना में जाने के इच्छुक अभ्यर्थियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.

शुक्रवार को बड़ी संख्या में युवा प्रदर्शनकारी बलिया रेलवे स्टेशन पर जुटे. युवाओं ने स्टेशन पर जमकर हंगामा मचाया. अग्निपथ योजना के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारी युवाओं ने स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान वाशिंग पूल में खड़ी एक ट्रेन में आग भी लगा दी गयी. बताया जा रहा है कि सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ बलिया रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में जुटे छात्रों और युवाओं ने जमकर हंगामा मचाया. हाथों में डंडे लिए युवाओं ने स्टेशन पर जमकर उपद्रव किया. जिसके बाद पुलिस फोर्स ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को मौके से खदेड़ा. फिलहाल पुलिस अफसर हालात काबू में होने का दावा कर रहे हैं.

एसपी बलिया राजकरन नैय्यर ने बताया कि आज सुबह रेलवे स्टेशन और स्टेडियम पर कुछ प्रदर्शनकारी छात्रों ने हंगामा किया. जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें मौके से हटाया. इस बीच सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के वाशिंग पूल में कड़ी के आइसोलेटेड ट्रेन में कुछ लोगों ने आग लगा दी है. इसके बाद पुलिस ने ट्रेन में लगी आग को बुझाया और प्रदर्शनकारियों को वहां से भगाया.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : June 17, 2022, 11:30 IST

[ad_2]

Source link