आगरा ‘स्मार्ट सिटी’ ने बनाया अनोखा मोबाइल एप्प, एक क्लिक में सुलझेगी हर छोटी-बड़ी समस्या

[ad_1]

कामिर कुरैशी.

आगरा. ताजनगरी आगरा के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. आगरा स्मार्ट परियोजना के तहत नगर निगम ने एक ऐसा मोबाइल एप्प बनाया है, जिसपर आगरा के लोगों को हर सुविधा मिलेगी. एप से न केवल नगर निगम से जुड़ी सु‌विधाओं का फायदा मिलेगा बल्कि अन्य विभागों से संबंधित जानकारी भी मिलेगी. इसके अलावा पर्यटन से जुड़ी जानकारी भी इस एप्प पर मौजूद है. इस एप पर बिजली, पानी, सीवर, हाउस टैक्स के भुगतान के साथ होटल बुकिंग, बस की टिकट और स्मारकों के टिकट बुक करा सकेंगे. इस एप्प को ‘मेरा आगरा एप्प’ नाम दिया गया है. जिसको जुलाई के प्रथम सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है.

सभी सुविधाओं की मिलेगी जानकारी
मेरा आगरा एप्प प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा. इसके जरिए नगर निगम की सभी सुविधाओं की जानकारी के साथ ही लोग अपनी शिकायत भी इस पर दर्ज करा सकेंगे. वही इस एप्प पर शिकायतों का पूरा ब्यौरा और उनका निस्तारण की रिपोर्ट भी नजर आएगी. ताजमहल के साथ ही अन्य इमारतों का दीदार करने वाले सैलानी इस एप्प के माध्यम से ऑनलाइन टिकट भी बुक कर सकेंगे.

इस एप्प से यह मिलेगी सुविधा
मेरा आगरा मोबाइल एप्प से वह सभी सुविधाएं लोगो को दी जाएंगी, जिसकी जरूरत है. इसके माध्यम से लोग सिटी बसों का किराया, बसों की लाइव लोकेशन, टिकट बुकिंग, मेट्रो टिकट, ट्रेन टिकट, पानी का बिल, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, के लिए भी आवेदन कर सकेंगे. पहले देखा जाता था कि लोग नगर निगम में कई चक्कर लगाते थे, लेकिन अब वह इस एप्प के माध्यम से घर से ही नगर निगम के काम को पूरा कर सकेंगे.

जुलाई के प्रथम सप्ताह में होगा लॉन्च
आगरा स्मार्ट सिटी के सीईओ व नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि मेरा आगरा मोबाइल एप्प अब अपने फाइनल चरण में है. जुलाई के पहले सप्ताह में इस एप्प को लॉन्च किया जा सकता है. लॉन्च से पहले एप्प को कुछ दिन ट्रायल किया जाएगा. उसके बाद लॉन्च किया जाएगा. हालंकि इस एप्प में अभी हम और भी बहुत सुविधाएं जोड़ने का काम कर रहे है.

इस एप्प से लोगों को मिलेगी सहायता
आगरा स्मार्ट सिटी के पीएमसी लीडर आनंद मेनन का कहना है कि मेरा आगरा मोबाइल एप्प से लोगों को लिए काफी सहायता मिलेगी. इस एप्प के वह सभी सुविधाएं दी गई है, जिसकी लोगो को जरूरत है. इसके माध्यम से लोग अपने घर से ही जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र अन्य काम के लिए आवेदन कर सकते है. एप्प में एक ऐसा भी ऑप्शन दिया जा रहा है, कि जहां पर कूड़ा या गंदगी दिखाई दे तो लोग उसका फोटो एप्प पर अपलोड कर सकते है और अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है. शिकायत और उसका निस्तारण का पूरा ब्यौरा एप्प पर दर्ज रहेगा.

Tags: Agra news, Agra taj mahal, CM Yogi, Mobile apps, UP Tourism Department, Yogi government

[ad_2]

Source link