Pedestrians returning thirsty due to closure of drinking water plant

Pedestrians Returning Thirsty Due To Closure Of Drinking Water Plant – Amar Ujala Hindi News Live

[ad_1]

कोतवाली के निकट बंद पड़ा आरओ वाटर प्लांट
– फोटो : संवाद

विस्तार


गर्मी के मौसम ने दस्तक दे दी है, लेकिन सिकंदराराऊ में पेयजल के इंतजामों पर नगर पालिका का कोई ध्यान नहीं है। नगर पालिका द्वारा स्थापित तीन आरओ वाटर प्लांट बंद पड़े हैं। प्यास बुझाने के लिए इनके पास पहुंचने वाले लोग निराश लौट रहे हैं।

 बता दें कि सिकंदराराऊ नगर पालिका ने कोतवाली, पालिका कार्यालय परिसर, पंत चौराहे पर बड़ी क्षमता के आरओ वाटर प्लांट लगवाए थे। इन्हें लगवाने का मकसद गर्मी में राहगीरों को ठंडा पेयजल सुलभ कराना था, लेकिन काफी समय से यह प्लांट बंद पड़े हैं। अब चूंकि गर्मी बढ़ने लगी है तो बाजार में आ रहे लोगों को प्यास भी परेशान करने लगी है। लोगों को इन प्लांट के चालू होने की जरूरत महसूस हो रही है। 

फिलहाल लोग आरओ का सादा पानी पसंद कर रहे हैं, लेकिन शीघ्र उनको शीतल जल की आवश्यकता महसूस होगी। वर्तमान में पालिका के तीनों वाटर प्लांट बंद होने से लोगों को सादा पानी भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। पालिका चेयरमैन मुशीर अहमद ने कहा कि शीघ्र ही सभी प्लांट चालू कराकर नागरिकों को हमेशा ही तरह आरओ का ठंडा पानी उपलब्ध कराया जाएगा। 

[ad_2]

Source link