Vande Bharat Express will reach Bareilly Junction at 2 pm today

Vande Bharat Express Will Reach Bareilly Junction At 2 Pm Today – Amar Ujala Hindi News Live

[ad_1]

Vande Bharat Express
– फोटो : Agency (File Photo)

विस्तार


बरेली के लोगों को मंगलवार को वंदे भारत का दीदार करने का अवसर मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से वर्चुअली वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद सुबह 9:30 बजे वंदे भारत देहरादून से रवाना हुई। वंदे भारत एक्सप्रेस अपराह्न दो बजे बरेली जंक्शन पहुंचेगी। पहले दिन जंक्शन पर दो के बजाय पांच मिनट का ठहराव लेगी। ट्रेन के जंक्शन पहुंचने पर सांसद संतोष गंगवार, राज्यमंत्री अरुण कुमार, महापौर उमेश गौतम, विधायक संजीव अग्रवाल, डॉ. राघवेंद्र शर्मा इसका स्वागत करेंगे। 

वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन सप्ताह में छह दिन होना है, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बुधवार को यह ट्रेन लखनऊ से चलेगी या नहीं। सोमवार तक ट्रेन का नंबर भी जारी नहीं किया गया है। दूसरी ओर पीआरएस (पब्लिक रिजर्वेशन सिस्टम) पर भी ट्रेन अपडेट नहीं की गई है। 

आठ घंटे में तय करेगी 590 किमी की दूरी 

देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस 590 किमी की दूरी आठ घंटे में तय करेगी। सोमवार को वंदे भारत एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ठहराव दिया जाएगा। सोमवार सुबह से ही प्लेटफॉर्म को सजाया जा रहा है। यहां ट्रेन के स्वागत के लिए स्टेज भी बनाया जाएगा। 

[ad_2]

Source link