Unreserved trains will run through Jalandhar, Bathinda and Varanasi.

Unreserved Trains Will Run Through Jalandhar, Bathinda And Varanasi. – Amar Ujala Hindi News Live

[ad_1]

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : iStock

विस्तार


यात्रियों की सुविधा के लिए जालंधर कैंट-वाराणसी और बठिंडा-वाराणसी के बीच वाया लखनऊ दो अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। जालंधर कैंट से वाराणसी वाया लखनऊ ट्रेन 21 को चलेगी। वापसी में वाराणसी से यह ट्रेन 25 फरवरी को चलाई जाएगी। ऐसे ही बठिंडा से वाराणसी वाया लखनऊ 22 फरवरी व वाराणसी-बठिंडा एक्सप्रेस 26 फरवरी को चलेगी।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि 04664 जालंधर कैंट-वाराणसी अनारक्षित स्पेशल 21 फरवरी को जालंधर कैंट से दोपहर 3:10 बजे रवाना होगी। ट्रेन 22 को दोपहर डेढ़ बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में 04663 वाराणसी-जालंधर कैंट एक्सप्रेस 25 फरवरी को शाम सवा छह बजे वाराणसी से रवाना होगी। 26 को दोपहर 3:35 बजे यह जालंधर कैंट पहुंच जाएगी। ट्रेन लुधियाना, अंबाला कैंट जंक्शन, सहारनपुर, मुरादाबाद और लखनऊ में रुकेगी।

04530 बठिंडा-वाराणसी अनारक्षित स्पेशल 22 को बठिंडा से रात 9:05 बजे रवाना होगी। 23 को शाम पांच बजे यह ट्रेन वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में 04529 वाराणसी-बठिंडा एक्सप्रेस 26 को वाराणसी से रात नौ बजे रवाना होगी। ट्रेन 27 को शाम 6:10 बजे बठिंडा पहुंचेगी। ट्रेन रामपुरा फूल, बरनाला, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ स्टेशन पर रुकेगी।

[ad_2]

Source link