Hathras police arrested a young man for posting a photo on Facebook in police uniform

Hathras Police Arrested A Young Man For Posting A Photo On Facebook In Police Uniform – Amar Ujala Hindi News Live

[ad_1]

पुलिस की वर्दी में युवक का फेसबुक पर लगा फोटो
– फोटो : पुलिस

विस्तार


युवक को पुलिस की वर्दी में फेसबुक पर फोटो लगाना भारी पड़ गया। कोतवाली हाथरस जंक्शन पुलिस ने फेसबुक पर पुलिस के उप निरीक्षक की वर्दी पहनकर फोटो लगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ग्रामीणों ने युवक पर आरोप लगाया है कि वह पुलिस की वर्दी में फोटो डालकर गांव में रौब दिखाता है।  

पुलिस ने आरोपी नीरज कुशवाह पुत्र नर सिंह पाल निवासी गांव पुरा कला थाना हाथरस जंक्शन गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने बताया कि उसने 12वीं तक पढ़ाई की है। उसने गूगल प्ले स्टोर से एप डाउनलोड कर वर्दी वाली एक फोटो एडिट कर अपना चेहरा लगा दिया। 

लोगों से छल करने के लिए उसने ऐसा किया। फोटो को अपने फेसबुक एकाउंट पर लगा दिया था। पुलिस की वर्दी में फोटो को अपलोड कर नीरज गांव में रौब दिखाता था। ग्रामीणों ने इस बात की सूचना थाना हाथरस जंक्शन पुलिस को भी दी। पुलिस ने उक्त मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

[ad_2]

Source link