Action for comment against Rambhakt Shabnam in Amethi.

Action For Comment Against Rambhakt Shabnam In Amethi. – Amar Ujala Hindi News Live

[ad_1]

रामभक्त शबनम पर कार सवारों ने टिप्प्णी की।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


मुंबई से पैदल चलकर अयोध्या जा रहीं रामभक्त शबनम शेख से मंगौली गांव के पास बीच सड़क पर टिप्पणी  करने वाले कार सवार पर पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गाड़ी को सीज कर दिया।

मुंबई की रहने वाली रामभक्त शबनम शेख पैदल ही भगवान राम का दर्शन करने अयोध्या जा रही हैं। शनिवार शाम करीब चार बजे  शबनम शेख जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मंगौली गांव के पास पहुंची थीं कि तभी कार से महिलाएं और पुरुष पहुंचे। भगवा कपड़े में बुर्का पहनने पर आपत्ति जताई।

ये भी पढ़ें – मजहबी पाबंदियों को लांघकर अयोध्या की ड्योढ़ी पर पहुंचीं रामभक्त शबनम, 38 दिन पहले शुरू की थी पदयात्रा

ये भी पढ़ें – तस्वीरें: प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार गोरखनाथ मंदिर पहुंचे सीएम योगी, अपने गुरु के लिए ले गए खास उपहार

शबनम को बुर्का नहीं पहनने  की नसीहत दी। शबनम शेख से कार सवारों द्वारा किये गए अमर्यादित व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही जगदीशपुर पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया।

इस मामले में भीखनपुर गांव निवासी कार सवार अरसीद को हिरासत में लेकर शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में चालान किया गया है। पुलिस ने कार को भी सीज कर दिया है।

[ad_2]

Source link