Ram Rath Yatra started in Aligarh

Ram Rath Yatra Started In Aligarh – Amar Ujala Hindi News Live – Ram Rath Yatra:घर

[ad_1]

राम रथ यात्रा में हनुमान जी की झांकी
– फोटो : संवाद

विस्तार


अयोध्या में प्रभु रामलला की सोमवार को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पूर्व ही 21 जनवरी को अपना शहर राममय हो गया । श्री वार्ष्णेय मंदिर से निकली राम रथ यात्रा में अथाह जनसैलाब उमड़ा पड़ा। सड़कें फूलों की बारिश से पट गईं। घरों की छतों और छज्जों से लोग इस रथ यात्रा और उसमें शामिल भव्य झांकियों को एक टक निहारने को आतुर दिखाई दिए। पुष्पवर्षा के साथ ही आरती, मंगलगीत, कीर्तन करके प्रभु राम का स्वागत किया गया । आतिशबाजी से दीपावली जैसा नजारा दिखाई दे रहा था। 

राम रथ पर प्रभु राम, माता जानकी, लक्ष्मण और वीर हनुमान विराजमान थे। रथ अचलताल की ओर बड़ा तो रामभक्तों का जोश देखते ही बन रहा था। फूलों की बारिश करते हुए राजाराम मित्र की आंखें भर आईं। उन्होंने कहा कि आज कारसेवकों का सपना पूर्ण हुआ। महिलाएं ढोल, मजीरा के साथ नृत्य कर रही थीं । यात्रा मे किन्न्ररों की टोली भी शामिल रही जो झूमते गाते हुए प्रभु श्रीराम की जयजयकार करते हुए चल रही थी। यात्रा पांच घंटे में  रेलवे रोड से मामू भांजा, आगरा रोड, दुबे पडाव होते हुए यात्रा रामलीला मैदान पहुंची। वार्ष्णेय मंदिर पर समापन हुआ। 

राम रथ यात्रा

राम रथ यात्रा के बने सारथी

प्रभु राम के रथ को खींचने के लिए लोगों में होड़ मच गई । विभाग प्रचारक गोविंद, महानगर प्रचारक विक्रांत, सुनील कौशल महाराज, महानगर संघचालक अजय सराफ, कार्यवाह रतन कुमार, पूनम बजाज, ललित कुमार, राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप, राज्य मंत्री अनूप वाल्मीकि, सांसद सतीश गौतम, एमएलसी डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह लाला, महानगर अध्यक्ष इंजीनियर राजीव शर्मा, महामंत्री शिवनारायण शर्मा, मुकेश राजपूत, निखिल महेश्वरी, पुष्पेंद्र पचौरी, गौरव शर्मा, पल्लवी नवमान, रुचि गोटेवाल, पुष्पेंद्र जादौन, दया शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, जय यादव आदि शामिल हुए। यात्रा के बाद सभी का राहुल गुप्ता स्क्रैप ने आभार जताया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से पूरा शहर राम मय हो पाया। आयोजन में सुभाष लिटिल, विष्णु भईया, शहर विधायक मुक्ता राजा, पूर्व मेयर शकुंतला भारती, डॉ. राजीव अग्रवाल, अनुपम सज्जू, महानगर प्रचारक विक्रांत, रौनक गुप्ता, बृजेश कंटक, सुबोध स्वीटी, अंकित वार्ष्णेय, सुमित नवरतन, लकी बालाजी, सौरभ भटनागर, गौरांग, रुचि गोटेवाल, पल्लवी वार्ष्णेय, नीरू गुप्ता, खुशी गुप्ता, लीना वार्ष्णेय, मुकेश राजपूत, सुमित गोटेवाल, जय यादव आदि का सहयोग रहा । 

जेल में हुआ श्रीरामचरित मानस का पाठ 

जिला कारागार परिसर से रामचरितमानस लेकर प्रभात फेरी निकाली गई। इसके बाद अखंड रामायण का पाठ शुरू हो गया। सोमवार को श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा का प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए जेल में दो बड़ी एलईडी लगाई गई हैं। इसे लेकर बंदियों में जबरदस्त उत्साह है। रामोत्सव के चलते सोमवार को मुलाकात पूरी तरह बंद रहेगी। इसी श्रंखला में आज रामभक्तों की टोली ने डायमंड किटी के सहयोग से आरएसएस के महानगर अध्यक्ष विक्रांत, संजीव सुमन, प्रवीण मंगला ओजोन सिटी, डॉ. राजेश अग्रवाल ने रामचरितमानस, सुंदरकांड व हनुमान चालीसा की प्रतियोगी के साथ ही प्रसाद का वितरण किया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेंद्र सिंह यादव, हिंदू युवा वाहिनी, जिलाध्यक्ष संजीव गौड़, कृष्णा वर्ष्णेय, लोकेश, रज्जन, आदित्य, जितेंद्र दुबे, ललित वर्मा, भीमा, विनोद, कुलसुमन गोयल, डॉ. राजीव कुमार अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, मंनोज कुमार अग्रवाल, मीरा गोयल आदि का सहयोग रहा।

राम रथ यात्रा

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत संकट मोचन समूह द्वारा पदयात्रा निकाली गई। जिसमें वीर बजरंगी उपस्थित रहे। आयोजन में संस्थापक कमल देशभक्त, राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन राघव, रघुवीरपुरी मंडल के अध्यक्ष शंकर सिंघल, उमेश राणा जीतू, हिमांशु, शिवम, वंश ठाकुर, लकी, आशु, दीपक, सुमित ,लोकेश आदि मौजूद रहे। 

[ad_2]

Source link