E-bus runs from Aligarh to Iglas

E-bus Runs From Aligarh To Iglas – Amar Ujala Hindi News Live

[ad_1]

इगलास के लिए ई बस का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करते विधायक राज कुमार सहयोगी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


अलीगढ़ से इगलास के यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। ई-बस बस सेवा का रूट विस्तारित करते हुए अब इगलास तक कर दिया गया है। फिलहाल इस रूट पर दो ई-बसों का संचालन किया जाएगा।

यात्रियों की मांग और इगलास विधायक की सफारिश पर 18 जनवरी को इगलास रूट पर दो ई-बसों का संचालन शुरू कर दिया गया। हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी ने किया। आरएम सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि सूतमिल चौराहे से इगलास के लिए दो बसों का संचालन शुरू किया है। बाद में यात्रियों की संख्या देखते हुए बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। 

इगलास से पहली ई-बस सुबह 7.30 हजे और आखिरी सेवा शाम 5.40 पर मिलेगी। वहीं सूतमिल से पहली सेवा सुबह 9.10 पर और आखिरी सेवा शाम 7.40 पर मिलेगी। 27.4 किमी. की दूरी का किराया 45 रुपये निर्धारित किया गया है। इससे सैकड़ों यात्रियों को लाभ मिलेगा। इस मौके पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण कुमार, इलेक्ट्रिक बस डिपो मैनेजर योगेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link