Two patients died of heart attack in Mainpuri while five referred due to critical condition

Two Patients Died Of Heart Attack In Mainpuri While Five Referred Due To Critical Condition – Amar Ujala Hindi News Live

[ad_1]

जिला अस्पताल, मैनपुरी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सर्दी के बीच हार्ट के मरीजों की जान पर लगातार आफत आ रही है। हार्ट के मरीजों की पिछले दो महीने से मौतों का आंकड़ा बढ़ गया है। मंगलवार को जिला अस्पताल में भर्ती हुए दो हार्ट के मरीजों की मौत हो गई। वहीं पांच अन्य को हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया।

पिछले दो महीने से सर्दी के बीच हार्ट के मरीजों की दिक्कतें भी बढ़ गई हैं। जिला अस्पताल में हार्ट का डॉक्टर न होने के कारण मरीजों की परेशानी चिंता जनक बनी हुई है। समय से उपचार के अभाव में हार्ट के मरीज लगातार दम तोड़ रहे हैं। शहर के मोहल्ला गुलाबबाग निवासी 50 वर्षीय समीन बानो को मंगलवार की सुबह हार्ट अटैक पड़ा। 

परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां उपचार के कुछ समय बाद ही समीन बानो ने दम तोड़ दिया। शहर के स्टेशन रोड निवासी 80 वर्षीय रामकिशन को भी मंगलवार की सुबह हार्ट अटैक पड़ा। परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां उपचार के कुछ समय बाद रामकिशन की मौत हो गई। 

महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल में हार्ट अटैक के सात मरीज भर्ती कराए गए। इनमें से पांच मरीजों को हालत बिगड़ने के बाद मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर कर दिया गया। सीएमएस डॉ. मदनलाल का कहना था कि दोनों ही मरीज गंभीर हालत में लाए गए थे। उनके यहां हार्ट का डॉक्टर नहीं है। इससे पहले कि मरीजों को रेफर किया जाता उनकी मौत हो गई।

सर्दी में हार्ट के मरीज सेहत का रखें विशेष ध्यान-

  • ठंड के दिनों में हार्ट के मरीज घर के अंदर रहें और अपने घर को गर्म रखें।
  • अधिक पानी का सेवन न करें दिल का काम शरीर में रक्त के साथ लिक्विड पंप का भी होता है
  • नमक कम से कम खाएं
  • न सुबह जल्दी उठें और न जल्दी टहलने जाएं
  • वसा वाला भोजन न करें
  • समय-समय पर ब्लड प्रेशर की जांच कराते रहें

[ad_2]

Source link