UP Roadways: Roadways drivers strike in Moradabad division, protest against new laws,

Up Roadways: Roadways Drivers Strike In Moradabad Division, Protest Against New Laws, – Amar Ujala Hindi News Live

[ad_1]

मुरादाबाद में हड़ताल के बाद बस अड्डे पर पसरा सन्नाटा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नए कानून के विरोध में सोमवार को मुरादाबाद मंडल के रोडवेज चालक हड़ताल पर चले गए। चालकों ने प्रदर्शन कर नए कानून का विरोध किया। हड़ताल की सूचना पर अधिकारियों ने चालकों से वार्ता की लेकिन बसें नहीं चल सकी। चालकों ने चेतावनी दी कि जब तक कानून वापस नहीं होगा, तब तक विरोध जारी रहेगा।

नए कानून में सड़क हादसा होने पर आरोपी वाहन चालक को दस साल की सजा और पांच लाख रुपये का जुर्माने का प्रावधान है। चालक नए कानून का लगातार विरोध कर रहे हैं। इससे पहले संभल में रविवार को निजी और रोडवेज चालकों ने हड़ताल कर दी थी। उन्होंने रोडवेज बस स्टैंड पर बसें खड़ी कर प्रदर्शन किया।

चालकों ने कहा कि वह रोजाना करीब 400 रुपये कमाते हैं। यदि हादसे में इस तरह से जुर्माना और सजा होगी तो परिवार भुखमरी के कगार पर आ जाएगा। जुर्माने की राशि कहां से देंगे। इसलिए ऐसा कानून न लाया जाए। दूसरी ओर, सिरसी में मुकर्रबपुर रोड पर ट्रक चालक वाहनों को खड़ा कर हड़ताल पर चले गए। कहा कि नए कानून से चालक आहत हैं।

 

[ad_2]

Source link