Fog stopped flights: Ten flights arrived late and two were cancelled, speed of Vande Bharat Express also slowe

Fog Stopped Flights: Ten Flights Arrived Late And Two Were Cancelled, Speed Of Vande Bharat Express Also Slowe – Amar Ujala Hindi News Live

[ad_1]

दस फ्लाइट देरी से पहुंची और दो निरस्त
– फोटो : संवाद

विस्तार


कोहरे के चलते मंगलवार की सुबह लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दस उड़ानें एक से चार घंटे की देरी से पहुंचीं। वहीं, दो विमान निरस्त रहे। इस कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार इंडिगो मुंबई का विमान 6ई 6543 चार घंटे, अकासा बंगलूरू का विमान क्यूपी 1421 एक घंटे, एयर इंडिया एक्सप्रेस बंगलूरू का विमान आईएक्स 1622 दो घंटे, इंडिगो कोलकाता का विमान 6ई 822 1.40 मिनट की देरी, इंडिगो हैदराबाद का विमान 6ई 915 एक घंटा विलंबित रहा। इसी तरह दिल्ली से अपने वाली तीन अलग अलग फ्लाइट देरी से पहुंची। एयर इंडिया एक्सप्रेस शारजाह का विमान भी दो घंटे देरी से पहुंचा। परेशान यात्रियों के हंगामा करने पर समझा बुझाकर शांत कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के कारण विमान देरी से पहुंचे।

वंदेभारत ढाई घंटे और स्वतंत्रता सेनानी नौ घंटे लेट रही

सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस समेत दस ट्रेनें कोहरे के कारण लेट रहीं। ढाई घंटे की देरी से वंदे भारत और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस नौ घंटे देरी से कैंट स्टेशन पहुंची। नई दिल्ली-वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस दोपहर दो बजे की जगह 2.30 घंटे की देरी से शाम 4.30 बजे पहुंची। वहीं, नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 9 घंटे लेट होकर शाम 5.25 बजे पहुंची। गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 5.30 घंटे, जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 5.10 घंटे, सिकंदराबाद-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस पांच घंटे, जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस 4.30 घंटे, आनंद विहार टर्मिनल-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस 4.10 घंटे, बांद्रा-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस 4 घंटे, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया कामायनी एक्सप्रेस 4.25 घंटे, जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस 4.10 घंटे देरी से चलीं।

[ad_2]

Source link