Other parties disappointed with BJP victory in three states

Aligarh:भाजपा की तीन राज्यों में जीत से मायूस अन्य दल, भाजपाइयों ने ढोल-नगाड़े, आतिशबाजी, मिठाई संग हुआ जश्न – Other Parties Disappointed With Bjp Victory In Three States

[ad_1]

भाजपा जिला कार्यालय पर आतिशबाजी कर मनाया जश्न
– फोटो : संवाद

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



भाजपा की तीन राज्यों के चुनाव में जीत पर भाजपाई बेहद उत्साहित हैं। आतिशबाजी के बीच ढोल-नगाड़े के साथ जीत का जश्न मनाया। एक दूसरे को बधाई देकर मिठाई वितरित की। इस दौरान भाजपाइयों ने कहा है कि इसी उत्साह के साथ लोकसभा चुनाव में भी जीत दर्ज करेंगे।

जश्न

चुनाव परिणामों को लेकर सुबह से ही लोग टीवी चैनलों व इंटरनेट मीडिया पर नजरें जमाए रहे। जैसे ही हिंदी पट्टी के तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में भाजपा की बढ़त की खबरें आने लगीं। भाजपाई उत्साहित होने लगे। सोशल मीडिया पर बधाई देने का क्रम शुरू हो गया। चूंकि, राजस्थान व मध्य प्रदेश की सीमा यूपी से लगती है और लोगों की बहुत करीबियां हैं। इसलिए भी इन राज्यों के चुनाव पर विशेष नजर थी। इन राज्यों के चुनाव परिणामों का असर सीधे जीतने वाले दलों के कार्यकर्ताओं पर पड़ा है। इसलिए भी कार्यकर्ता परिणामों पर विशेष ध्यान दे रहे थे। दोपहर होते होते तस्वीर साफ हो गई। इसके बाद जश्न का दौर शुरू हुआ। दूसरी ओर कांग्रेस समेत अन्य दलों में मायूसी नजर आई।

जश्न

इस तरह जगह-जगह मनाया गया जश्न

सबसे पहले परिणाम आने के बाद भाजपा महानगर अध्यक्ष इंजी. राजीव शर्मा की अगुवाई में भाजपा कार्यालय पर मिठाई बांटकर हर्ष जताया गया। इस दौरान आतिशबाजी की गई। इस मौके पर महानगर उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा, महानगर मीडिया प्रभारी राज सक्सेना, अजय तोमर, मानव महाजन, आनंद सक्सेना, नरेश प्रताप सिंह, सुधा सिंह, संगीता वार्ष्णेय, नितिन सुपारी, संदेश राज, शिवकुमार शर्मा, ऋषि वर्मा, अजय शर्मा, प्रमोद शर्मा, आलोक प्रताप सिंह, निधीश भट्ट, सूरज वर्मा, राजेश मिश्रा, बी एस पॉल, देव अग्रवाल, योगेश राजपूत, उदयवीर लोधी आदि थे।

जश्न

इधर, विद्या नगर स्थित सांसद सतीश गौतम के जन संवाद कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर व मिठाई बांट के खुशी मनाई। इस मौके पर जिला महामंत्री शिव नारायण शर्मा, लोकसभा विस्तारक गौरव चौधरी, युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष अमन गुप्ता, मुकेश लोधी, महामंत्री प्रतीक चौहान, उपाध्यक्ष पियूष सिंघल, उपाध्यक्ष अमित गोस्वामी, मीनेश भारद्वाज, सचिन पहलवान, शशांक पंडित, शौर्य प्रताप, शिवम शर्मा, प्रत्यक्ष पंडित, शुभम सक्सेना, मनी चौधरी, ऋषभ राजपूत अंकित शर्मा, सिद्धार्थ सिंह आदि मौजूद रहे। 

 एमएलसी डॉ.मानवेंद्र प्रताप सिंह के कार्यालय पर भी जश्न मनाया गया। इस मौके पर नागेन्द्र प्रताप सिंह, गौरव शर्मा, पुष्पेंद्र कुमार सिंह, राजकुमार शर्मा, सपना पासवान, राजू पासवान, कमल प्रताप सिंह, निकुंज द्विवेदी, विपुल भारद्वाज, हरिओम गोड, रौनक गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, अभिषेक तिवारी, आकाश सिंह, शिवम वाष्र्णेय, राजेंद्र त्यागी, धनंजय सिंह, कुशाग्र आदि थे।

[ad_2]

Source link